🔵हादसा थाना जरीफ नगर के मुख्य प्रवेश द्वार का है।घटना से परिवार में मचा कोहराम।

🔵मृतक के शव को पुलिस ने पीएम को भेजा।

रिपोर्ट:प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ।सहसवान बदायूं मेरठ राज्य मार्ग पर स्थित थाना जरीफ नगर में तैनात दो होमगार्ड दंहगबा चौराहे पर 9 से 5 बजे तक ड्यूटी करके बाइक से अपनी वापसी दर्ज कराने के लिए थाना जरीफ नगर पहुंचे थे ।जहां वापसी दर्ज कराकर घर वापस लौटने के लिए जैसे ही बाइक मोडी की सहसवान की ओर से तीव्र गति से आ रहे बाइक चालक ने होमगार्ड की बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे दोनों होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं एक होमगार्ड की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि घटना को अंजाम देने वाला बाइक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने आनन फाननमें तीनों को सामुदायिक केंद्र दंहगबा में भेजा जहां एक होमगार्ड को गंभीर रूप से घायल होने पर मृत घोषित कर दिया तथा एक होमगार्ड बाइक चालक को गंभीर रूप से घायल होने के उपरांत प्रथम उपचार देकर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया घटना की जानकारी जैसे ही मृतक होमगार्ड के परिजनों को मिली परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक होमगार्ड के शव को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला पोस्टमार्टम हाउस भेजा है तथा दोनों बाइक को अपने कब्जे में ले लिया है।


जानकारी के मुताबिक वीरेश निवासी मोहम्मद गंज गोबरा हरबेस दोनों एक साथ थाना जरीफ नगर से सुरक्षा की दृष्टि से दहगवा चौराहे पर लगी प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक की ड्यूटी करके ड्यूटी समाप्त करने के उपरांत थाना जरीफ नगर में अपनी वापसी दर्ज कराने के लिए थाना जरीफनगर नगर पहुंचे जहां पर 7:00 बजे के लगभग घर वापस जाने के लिए जैसे ही उन्होंने बाइक मोङी विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे बाइक चालक ने जबरदस्त होमगार्ड की बाइक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और दोनों बाइकों पर सवार दो होमगार्ड वीरेश और हरबेस सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना को अंजाम देने वाला बाइक सवार प्रमोद कुमार थाना जरीफनगर के ग्राम रसूलपुर कंला निवासी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।