बीएसए ने श्याम राजी विद्यालय को ताला मंगवाकर किया सील

सूरज गुप्ता

सिद्वार्थनगर जिले के इटवा के पूरब में बरगदवा श्याम राजी विद्यालय फीस ना जमा कर पाने वाले सैकड़ों छात्रों को धूप में विद्यालय के बाहर निकाले जाने की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने पर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने गम्भीर रुख अपनाते हुए जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया था। ज्ञातव्य हो कि जांच टीम में एसडीएम कल्याण सिंह मौर्य और राजकीय इन्टर कालेज इनरीग्रान्ट के प्रधानाचार्य समर बहादुर सिंह शामिल थे। बुधवार को मामले की जांचकर रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजा गया था। वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय और खुनियांव बीइओ ने विद्यालय पहुंचकर गुरुवार को विद्यालय को सील कर दिया और श्याम राजी विद्यालय के संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया। आपको बता दें कि जांच में पता चला कि स्कूल अवैध रूप से संचालित हो रहा था।वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी और बीइओ के पहुंचने पर संचालक स्कूल बन्द कर फरार हो गये, जिससे स्कूल के गेट पर ताला लटका दिया। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरन्त अलग से ताला मंगवाकर स्कूल को सील किया। इस दौरान तहसीलदार देवेन्द्र मणि त्रिपाठी और इटवा बीइओ महेन्द्र प्रसाद भी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed