चेयरमैन शोहरतगढ़़ उमा अग्रवाल का जनहित में एक प्रशंसनीय कार्य

सूरज गुप्ता

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।

आदर्श नगर पंचायत शोहरतगढ़़ के चेयरमैन उमा अग्रवाल ने अपने पति रवि अग्रवाल द्वारा गुरुवार को ₹ 50,000/- एवं पत्र देकर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 को दिया। आपको बता दें कि कल से सोशल मीडिया पर सिद्धार्थनगर के इटवा में श्याम राजी नामक विद्यालय के सन्दर्भ में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वहां के प्रबन्धक ने काफी बच्चों को फीस न जमा होने के कारण मानवीय स्वभाव के विपरीत असंवेदनशीलता दिखाते हुए धूप में विद्यालय गेट से बाहर कर दिया था। वहीं अत्यन्त लज्जा और खेद का भी विषय है कि जनपद में बहुत से जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहते हैं और ऐसा नहीं माना जा सकता की सोशल मीडिया की इतनी बड़ी खबर जो कल से चल रही है, उसकी उनको जानकारी ना हो। उन्होंने भी अपनी असंवेदनशील का परिचय नहीं दिया और मामला लगभग ₹50,000 का जो वीडियो में बताया जा रहा है। जैसे ही हमारे संज्ञान में उक्त वीडियो आया तो मैं अन्दर तक हिल गयी कि इतने असंवेदनशील और निष्ठुर लोग भी मौजूद है, जो सामूहिक तौर पर बच्चों का इतने गन्दे तरीके से अपमान करने में जरा भी संकोच नहीं करते। पहले हमने सोचा कि यह ₹50,000 हम ही दे दें,फिर हमने सोचा कि यह जनहित का मामला है और जनता को जागरूक करके इस समस्या का सामूहिक हल निकाला जायें। क्योंकि जैसे ही गुड्डू भैय्या ने चेयरमैन से व्यक्तिगत तौर पर इस समस्या को रखा तु उन्होंने एक मां की तरह एक स्त्री की तरह अपने हृदय की विशाल संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तुरन्त कहा कि गुड्डू भैय्या आप बिल्कुल सही कह रहे हैं और बच्चों का इस तरह अपमान हम भी बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है। चेयरमैन ने डीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि व्यक्तिगत तौर पर और सामाजिक तौर पर नगर पंचायत कर्मियों व जनता के सहयोग से विद्यालय का जो भी लगभग ₹50,000/- बताया जा रहा है, आपको दिया जाता है कि आप उक्त पैसों को विद्यालय में जमा करवाकर विद्यालय के सारे बच्चों को पूरे सम्मान और संवेदनशीलता के साथ विद्यालय में प्रवेश करायें और सम्बन्धित के विरुद्ध समुचित सम्यक और संतोषजनक कार्रवाई करने की भी कृपा की जायें। वहीं एडवोकेट डॉ0 नागेन्द्र कुमार श्रीवास्तव (गुड्डू भैया) सहित कस्बे के तमाम लोगों ने अपने हृदय से चेयरमैन उमा अग्रवाल और उनके पति रवि अग्रवाल को धन्यवाद देते हैं आभार प्रकट किया और कहा कि हम और हमारा परिवार नवरात्रि के प्रथम दिन पर मां दुर्गा से यह प्रार्थना करेगा कि वह उनके सम्मान में उत्तरोत्तर वृद्धि करती रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।