बाढ़ के दृष्टिगत डीएम व विधायक ने तहसील नौगढ़ के अजगरा, हथियवड़़ताल का किया निरीक्षण

सूरज गुप्ता

सिद्वार्थनगर।बाढ़ के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही के साथ गुरुवार को तहसील नौगढ़ के अन्तर्गत अजगरा, हथिवड़ताल का निरीक्षण किया गया। उक्त गांवों में नदी का पानी आ जाने के कारण बाढ़ की स्थिति बन गयी है तथा उक्त गांव मैरूण्ड हो गये है। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने निर्देश दिया कि यहां पर लोगो को राहत सामग्री/राहत किट का वितरण कराने का निर्देश दिया। बाढ़ से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का निर्देश दिया। ग्रामों में बुजुर्ग, महिला/पुरूष, बीमार व्यक्तियों को चिन्हित कर लें। इसके साथ ही बाढ़़ प्रभावित गांव में ऐसी महिला जो गर्भवती है और उसकी डिलेवरी 15-20 दिनों के अन्दर होना है तो उसे पहले से ही चिन्हित कर सुरक्षित प्रसव करने हेतु सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया जायें, जिससे उस परिवार के लोगों को कोई समस्या न होने पायें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी नौगढ़ को यह भी निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर बांधों का निरीक्षण करते रहें। बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगो को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। वहीं निरीक्षण के दौरान उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *