सीडीओ ने निर्माणाधीन पाइप पेजयल योजना का किया निरीक्षण

सूरज गुप्ता

सिद्वार्थनगर।

सीडीओ जयेन्द्र कुमार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत भिटिया में निर्माणाधीन पाइप पेजयल योजना का गुरुवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी उसका बाजार, ग्राम प्रधान, अवर अभियन्ता, जल निगम, निर्माण फर्म मेसर्स एचसीएल कम्पनी के कर्मचारी उपस्थित रहें।जल जीवन मिशन के अन्तर्गत फेज-3 में यह परियोजना स्वीकृत है, जिसकी कार्यदायी संस्था मेसर्स एचसीएल है। अवर अभियन्ता द्वारा बताया गया कि पम्प हाउस, बोरिंग एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है। निर्देशित किया गया कि समय से योजना को पूर्ण कराया जायें ताकि आम जनता को योजना का लाभ मिल सकें। ग्राम प्रधान द्वारा बताया गया कि पाइप लाइन बिछाने के लिए ग्राम पंचायत में सी0सी0, खण्डजा एवं इण्टरलाकिंग मार्ग तोडा गया, परन्तु अभी तक मरम्मत अभी तक पूर्ण नहीं कराया गया है। जिस कारण ग्रामवासियों को अत्याधिक समस्या हो रही है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि अतिशीघ्र तोडे गये सड़कों का पुर्ननिर्माण कराना सुनिश्चित करें। पुर्ननिर्माण कार्य में निर्धारित मानक के अनुसार कार्य कराया जायें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

सोशल वेलफेयर कमेटी ने गांधी जयंती पर किया गोष्ठी कार्यक्रमनगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में की गई गोष्ठी*फफूंद/औरैयाबुधवार को देश के दो महानायक महात्मा गांधी जी और लाल बहादुर शाष्त्री जी की ज्यांतीं पर नगर के गुलज़ारी लाल कन्या इण्टर कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे विद्यालय के प्रधानाचार्या विपिन चंद वर्मा, सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष व अन्य के बीच गांधी जी और शाष्त्री जी की कार्यो पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य के अलावा सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आसिफ़ सिद्दीकी, उपाध्यक्ष अफ़ज़ल खान, जिलाध्यक्ष मो० शारिक, कमेटी के ब्लॉक सचिव राम किशोर कठेरिया, अशोक, श्री मति दैवंती आदि लोग मौजूद रहे।