ब्लाक शोहरतगढ़़ के ग्राम पंचायतों की कहानी बुजुर्गों की जुबानी* पिन्टू पटेल ने 42 लड़कियों की शादी में फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि देकर सहायता कर चुके है।
सूरज गुप्ता
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर।
जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत दहियाड़ टोला लौसा गांव के पंचायत भवन परिसर में बुधवार 02 अक्टूबर को विशेष ग्राम सभा को सशक्त बनाना जनयोजन अभियान कार्यक्रम का किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा व जिला कार्यक्रम अधिकारी एम0पी0 सिंह ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक विद्यालय लौसा के छात्र-छात्रोंओ ने सरस्वती वन्दना गीत से किया। छात्र- छात्राओं ने भक्ति, राष्ट्र गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम में पंचायत की कहानी गांव के बुजुगों की जुबानी, ग्राम सभा में विशेष आमन्त्रित कर वशिष्ठ नागरिक महिला व पुरुष द्वारा प्रथम पंचायत चुनाव के अनुभव ग्राम पंचायत की उपलब्धियां तथा अपनी ग्राम पंचायत परिवर्तन एवं भविष्य की संभावना अथवा कल्पना पर विचार रखने के लिए आमन्त्रित कर उनके विचारों को सुना गया और उन्हें सम्मानित किया गया। पंचायतराज एवं ग्रामीण विकास विभाग ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक संचालित होने वाली विशेष ग्राम सभा के लिए एजेण्डा निर्धारित किया है। जन योजना अभियान केन्द्रीय पंचायतराज विभाग की समग्र पंचायत विकास योजनाएं तैयार करने के लिए जन योजना अभियान सबकी योजना सबका विकास 2 अक्टूबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक संचालित) का शुभारम्भ हुआ। गांवों के सभी वर्गों की स्वैच्छिक भागीदारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, विभित्र विभागों के ग्राम पंचायत स्तरीय कार्मिकों, स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ गांव के विकास की योजनाएं बनाने की चर्चा की गयीं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा ने कहा कि लौसा गांवमें पहले आने के लिए सड़क नहीं था, अब सड़क, बिजली, पावर हाउस आदि हो गया है। ग्राम प्रधान द्वारा सीसी रोड, स्कूल निर्माण, ग्राम पंचायत में 166 लोगों को वृद्धा पेंशन, ग्राम पंचायत में चार लोगों को विकलांग आवास, ग्राम पंचायत में तीन लोगों को विधवा आवास के नाम सम्मिलित है और 35 लोगों को 2025 आवास दिया जायेगा। 42 लड़कियों की शादी में प्रधान प्रतिनिधि पिन्टू पटेल ने फ्रिज, कूलर, वाशिंग मशीन आदि देकर सहायता कर चुके है। लगभग 100 महिलाओं को सिलाई मशीन दिये जाने का विचार किया जा रहा है और 100 लोगों को दवा छिड़कने की मशीन भी दी जायेगी। समाज कल्याण अधिकारी एम0पी0 सिंह ने बताया कि पेंशन योजना में विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन आदि योजनाओं के बारें जानकारी दी और स्वच्छता के लिए कहा कि कचरा को एक जगह एकत्रित कर दें। कचरा दान में ही डालें। पीरामल फाउण्डेशन के जिला को-ऑर्डिनेटर योगेन्द्र मोहन ने स्वच्छता पर शपथ दिलायीं कि हम भारत के लोग भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी पाठ निरपेक्ष लोकतान्त्रिक गणराज्य बनाने के लिए अग्रसर है तथा सामाजिक आर्थिक और राजनीतिक न्याय विचार अभिव्यक्त विश्वास धर्म और उपासना की स्वतन्त्रता प्रतिष्व और अवसर की क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा उन सब में व्यक्तिगत की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्चित करने के लिए शपथ दिलायीं गयीं।