कलश स्थापना के लिए महिलाओं द्वारा 101 निकाला गया कलश की यात्रा

सूरज गुप्ता

पकड़ी बाजार/सिद्वार्थनगर।

जिले के विकास खण्ड शोहरतगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत टेडिया में वैष्णो मन्दिर टेड़िया धाम परिसर में गुरुवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के लिए महिलाओं द्वारा 101 कलश की यात्रा निकालकर होरिलापुर घाट पर जल भरा गया। यह कलश यात्रा मन्दिर परिसर से शुरू होकर टडिया, जोगीबारी, जुडीकुइया, जनकपुर, खेतवल मिश्र, बमनी बाजार होते हुए होरिलापुर घाट पर पहुंचा, जहां से महिलाएं कलश में जल भरकर वापस भैसहवा, परसोहिया, अधियारी, जम्हिरिया होते हुए वापस मन्दिर परिसर पर पहुंचा। जहां पर राजकुमार मिश्रा द्वारा इसका पुजा अर्चना किया गया। अनिल शास्त्री ने बताया कि यज्ञ करना एक पुनीत का कार्य है। इसको करने से आस-पास का वातावरण सही रहता है और लोगों के मन में बुद्धि का विकास होता है। इस दौरान यहां पर मन्दिर समिति के अध्यक्ष मेजर सिंह चौहान, राधिका सिंह, शिवा चौहान, लक्ष्मन गुप्ता, गोलू चौहान, छोटू चौहान आदि लोग मौजूद रहें।फोटो – पकडी क्षेत्र के टडिया वैष्णो मन्दिर परिसर में कलश स्थापना के लिए महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकालकर बुढी राप्ती नदी होरिलापुर घाट पर जल भरा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *