सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित। सूचना के अधिकार के प्रयोग से रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, डग्गामारी व मिलावटखोरी के समूल विनाश हेतु कार्य करे सूचना कार्यकर्ता। व्यवस्था सुधार मिशन के अन्तर्गत प्रतिमाह द्वितीय और चतुर्थ शनिवार को दिया जाता है प्रशिक्षण। बदायूँ भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में माह के द्वितीय व चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रमों की श्रृंखला में केंद्रीय कार्यालय प्रभारी रामगोपाल के संयोजन में सूचना कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शिव पुरम बदायूं स्थित मुख्यालय पर किया गया। प्रशिक्षण शिविर में भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक व व्यवस्था सुधार मिशन के जनक हरि प्रताप सिंह राठोड एडवोकेट द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को सूचना के कानून की बारीकियां बताने के साथ ही लोकहित में प्रयोग के तरीक़े भी बताए गए। आज के सत्र में सुचना कार्यकर्ताओं की व्यावहारिक कठिनाईयो का भी निवारण किया गया। साथ ही मई माह में प्रत्येक सूचना कार्यकर्ता को पांच विभागों में सूचना मांगने तथा पंचायत राज व्यवस्था को क्रियाशील बनाए जाने तथा श्रमिकों के हित में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित समय गया।

इस अवसर पर भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठोड़ एडवोकेट ने कहा कि नागरिक इस देश के वास्तविक स्वामी हैं। उन्हें व्यवस्था का ज्ञान होना अत्यंत आवश्यक हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रमों से नागरिकों को दायित्व बोध कराकर उनमें निगरानी की प्रवृत्ति विकसित करने हेतु निरंतर प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे सुचना का अधिकार, जनहित गारंटी कानून, पंचायत राज वयवस्था के साथ ही जनोपयोगी एप और पोर्टल व हेल्पलाइन के प्रयोग के प्रति जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रमों का व्यापक प्रभाव भी दिखाई दिया है। नागरिकों के अज्ञान का लाभ उठाकर ही लोकसेवक/ राजकीय सेवक राजा जैसा आचरण कर रहे हैं। सभी प्रशिक्षित कार्यकर्ता अन्य नागरिकों को भी इस प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड़े ताकि व्यवस्था परिवर्तन हो सके। प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता ही व्यवस्था सुधार मिशन का हिस्सा बन सकेंगे। अधिकारीगण नागरिकों से संवाद नहीं करना चाहते हैं, सी यू जी नम्बर पर नागरिकों से बात नहीं करते, बड़े अधिकारी जनता से मिलने हेतु अपने अधीनस्थ को कार्यालय में बैठा देते हैं। सूचना कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वे सूचना के अधिकार का प्रयोग करके निष्क्रिय होती जा रही व्यवस्था को सक्रिय बनाने का कार्य करें। श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना के अधिकार के प्रयोग से हमें रिश्वतखोरी, कमीशनखोरी, डग्गामारी व मिलावटखोरी के समूल विनाश के लिए कार्य करना है। सभी सूचना कार्यकर्ता मई माह में जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, खाद्य सुरक्षा विभाग व चिकित्सा विभाग में लोकहित से जुड़े विषयों पर अनिवार्य रूप से सूचना मांगने हेतु आवेदन करें। पंचायत राज व्यवस्था को क्रियाशील बनाए जाने एवम श्रमिकों के हित में जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र प्रेषित किए जायेंगे। प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख रूप से डाल भगवान सिंह, एम एल गुप्ता, डॉ सुशील कुमार सिंह, अखिलेश सिंह, एम एच कादरी, सतेंद्र सिंह, आर्येंद्र पाल सिंह, महेश चंद्र , रामलखन , सुरेश पाल सिंह आदि की सहभागिता रही

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *