बदायूँ/शेखुपुर। ककोड़ा ग्राम पंचायत में अमृत सरोवार हेतु तालाब का पूर्व विधायक शेखूपुर धर्मेंद्र शक्य और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव ने भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया ।इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार में 18 हजार गांवों में बिजली नहीं थी। उन गांवों में मोदी सरकार आते इन सभी गांवों में बिजली मुहैया कराकर रोशन किया गया। साथ ही उन्होंने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य ने कहा कि 2014 में हमारी सरकार बनी तो मोदी जी ने नारा दिया सबका साथ सबका विकास का हमें खुशी है कि हमारे मोदी जी ने हम सबके सपनों को सरकार किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि मां खाना बनाती थी तो उसके आँखों में चूले के धुएं के कारण आँसू आते थे इसलिए हर घर में गैस कनेक्शन दिया। प्रधानमंत्री की कथनी करनी में कोई अंतर रही हैं। उन्होंने कहा कि 12 रुपये सालाना बीमा में व्यक्ति को लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा मिलेगा इस मौके नि.शेखुपुर विधायक श्री धर्मेंद्र शाक्य जी ,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वर्षा यादव, पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव , ब्लॉक प्रमुख कादरचौक श्री वीरेन्द्र राजपूत जी ,ककोड़ा ग्राम प्रधान मिन्टू शाक्य जी , श्याम सुंदर पंडित जी जी ,दुष्यंत सिंह जी , सेवाराम कश्यप जी , सर्वेश कश्यप ,जिला पंचायत सदस्य कादरचौक श्री महेश शाक्य जी ,शिव कुमार जी , योगेश कुमार मौर्य जी ,मीडिया प्रभारी राहुल पाठक एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।
✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी (बरेली मंडल)