रिपोर्ट: प्रदीप पाण्डेय
बदायूँ 04 अक्टूबर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में आहूत बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए चिन्हित 20 ग्रामों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व 30 सितंबर को आहूत बैठक में जिलाधिकारी ने कार्य योजना का पुनः सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए थे, जिसके लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा अपना सर्वेक्षण किया गया। पुनः सर्वेक्षण के उपरांत शुक्रवार को अनुमोदन के लिए उसको रखा गया जिसका अनुमोदन जिलाधिकारी द्वारा किया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को आहूत बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लिए 20 ग्रामों की कार्य योजना का अनुमोदन किया गया। प्रत्येक ग्राम में 20-20 लाख रुपए के विकास कार्य किए जाएंगे। योजना अंतर्गत ऐसे ग्रामों को चिन्हित किया जाता है जहां वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार अनुसूचित जाति की संख्या 50 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने यूपी सिडको द्वारा बनाए गए आगणन को लोक निर्माण विभाग से सत्यापित कराने के लिए कहा।