सीडीओ ने अस्थायी गोवंश आश्रय ग्राम पंचायत दुभरा का किया निरीक्षण
सूरज गुप्ता
सिद्वार्थनगर।
मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा विकास खण्ड मिठवल में संचालित अस्थायी गोवंश आश्रय ग्राम पंचायत दुभरा का शुक्रवार को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय खण्ड विकास अधिकारी मिठवल सौरभ पाण्डेय, ग्राम सचिव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, केयर टेकर उपस्थित रहें। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में 35 गोवंश संरक्षित है। वर्तमान में एक पशु बीमार है। जिसका नियमित उपचार करने के निर्देश दिए गयें। गौशाला में साफ-सफाई का अभाव एवं कीचड़ पाया गया। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि बारिश होने के कारण कीचड़ हो गया है, अतिशीघ्र सफ़ाई करने तथा परिसर में आवश्यकतानुसार ब्रिक सोलिंग/इण्टरलाकिंग करने के निर्देश दिया गया। गोवंश के लिए संरक्षित भूसा, पशु आहार का अवलोकन किया गया। भूसा एव पशु आहार उपलब्ध पाया गया। हरा चारा का प्रयोग नहीं किया जा रहा था, हरा चारा के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया। हरा चारा की बोवाई कराना सुनिश्चित करें। गौशाला के बगल निर्मित कम्पोस्ट पिट का प्रयोग नही किया जा रहा है। खण्ड विकास अधिकारी का निर्देशित किया गया कि कम्पोस्ट का प्रयोग करते हुए खाद तैयार करना सुनिश्चित करें।