रिपोर्ट – विकास वर्मा

फतेहपुर/बाराबंकी – शनिवार को भारतीय किसान यूनियन भानु की बाराबंकी के गन्नादफ्तर में एक विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
किसानों की तमाम समस्याओं को लेकर इस किसान महापंचायत में मुद्दे उठाए गए जैसे,
1,, जनपद बाराबंकी में ट्रामा सेंटर बना है पर चालू नही किया गया भारतीय किसान यूनियन भानु यह मुद्दा मुख्य रूप से किसान महापंचायत में उठाया।ट्रामा सेंटर चालू होने से बाराबंकी जनपद के किसानों को दर दर भकना नही पड़ेगा।
2,,बाराबंकी जनपद में जितनी भी फैक्ट्री लगी है उनमें जिले के ही लोगों को काम दिया जाए,
अन्य तमाम मुद्दों को लेकर यह किसान महापंचायत का आयोजन किया गया।
किसान महापंचायत के आयोजन कर्ता मुख्य रूप से अयोध्या मंडल अध्यक्ष रवि वर्मा जी,युवा प्रदेश अध्यक्ष बबलू यादव जी,जिला अध्यक्ष राधे रमन वर्मा जी, युवा जिला अध्यक्ष देशराज वर्मा जी,महामंत्री खालिद खान जी, इन तमाम किसान साथियों ने इस विशाल किसान महापंचायत का आयोजन किया,हजारों की संख्या में किसान व माताएं बहने पहुँच के किसान महापंचायत को सफल बनाया।किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि भाकियू भानू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह जी व विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रभारी ऋषि मिश्रा जी किसान महापंचायत में पहुँच कर सरकार को चेतावनी देते हुए मांग रखी कि अगर जल्द ही ट्रामा सेंटर चालू नही हुवा तो पूरे देश के किसानों का जनपद बाराबंकी में आवाहन करूंगा फिर जनपद बाराबंकी में महासंग्राम होगा,
बाराबंकी जिला प्रशासन नगमस्तक होते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह जी से आग्रह किया कि हम जल्द ही ट्रामा सेंटर चालू करवाने का प्रयास करते है।
इस विशाल किसान महापंचायत में हर तहसील के किसानों ने पहुँच कर किसान महापंचायत को सफल बनाया।तहसील फ़तेहपुर से तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों को लेकर इस किसान महापंचायत में भाग लिया।इस किसान महापंचायत में आये हुए मुख्य रूप से,
तहसील अध्यक्ष दद्दन सिंह,ब्लाक अध्यक्ष हंसराज वर्मा,जिला महामंत्री सूरज यादव,उपाध्यक्ष सुमित वर्मा, राजेश वर्मा,राजू सिंह, सूरज सोनी,सुनील सोनी,शिवम सिंह,रवि सिंह,
कौशल सिंह,देशराज सिंह,शनि सिंह, उदय वर्मा,सूरज रावत,अतुल गौतम आदि तमाम किसान साथियों ने इस किसान महापंचायत में पहुँच कर किसान महापंचायत को सफल बनाया।

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *