पाकिस्तान और फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाने बालो पर पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुई किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – प्रदीप पांण्डेय


बदायूँ : बरेली शहर का माहौल बिगाड़ने के लिये कुछ खुरापाती लोग सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालते रहते है।इस बीच जिला बरेली से ताजा मामला निकल कर सामने आया है।जहाँ सोशल मीडिया के ट्यूटर एकाउंट पर एक युवक को पाकिस्तान और फिलिस्तीन जिंदा बाद के नारे लगाते हुये देखा जा रहा है।बाद में बी डी ओ बायरल होते ही पुलिस द्वारा युवक पर कार्यवाही की जाती है।उसे इस तरह सोशल मीडिया पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाना भारी पड़ गया।पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।

देश के पी एम पर भी की थी टिप्पणी

बरेली के थाना कैन्ट क्षेत्र के निवासी आशिक पुत्र अख्तर शाह ने अपने ट्यूटर हैंडल पर पाकिस्तान और फिलिस्तीन जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए।बी डी ओ शेयर किया था।बी डी ओ में युवक ने देश के पी एम को लेकर भी अपशब्द बोले है।जिसके बाद अनिल शर्मा नाम के युवक ने थाने में इसकी शिकायत की शिकायत दर्ज होते ही पुलिस ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुई तुरन्त एक्शन लिया।और कुछ ही देर बाद आरोपी युवक आसिफ को पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ़्तार कर लिया।थाने लाकर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया।और आरोपी युवक आसिफ को जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image