चंद्र हास वर्मा
लखीमपुर। पशुपालन विभाग लखीमपुर खीरी पशु चिकित्सालय धौरहरा द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लखीमपुर खीरी डॉ जगदीश प्रसाद के दिशा निर्देशन में ग्राम मंडुरा विकासखंड ईसानगरद्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला एवं शिविर का आयोजन किया गया शिविर का उद्घाटन ग्राम प्रधान अशोक कुमार द्वारा गौमाता का पूजन एवं पंडित दीनदयाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर या कैंप के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रदीप कुमार द्वारा पशुओं के रखरखाव विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण गला घोटू खुरपका मुखपका एवं लंपी स्किन डिजीज टीकाकरण एवं इनके होने पर पशुओं में पाए जाने वाले लक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी डॉ राकेश कुमार उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी धौरहरा द्वारा कृत्रिम गर्भाधान एवं उसके फायदे सेक्स सार्टेड सीमेन जिसके कृत्रिम गर्भाधान से सिर्फ बछिया ही पैदा होगी के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई ,संतुलित पशु आहार नवजात शिशु देखभाल सीजनल हरे चारे एवं उनके महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी l पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कुमार द्वारा पशुधन बीमा योजना के बारे में जानकारी दी उन्होंने बताया कि पशुओं के लिए ईयर टैग का क्या महत्व है और क्यों जरूरी है के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा ईयर टैग जरूरी अगर टैग नही है तो सरकारी लाभ जो दैवीय आपदा का कंपनसेशन अब नही मिल पाएगा अगर टैग नही लगा है l कैंप के दौरान पशु पालन विभाग से पशुधन प्रसार अधिकारी वीरेंद्र कुमार वर्मा , चरण सिंह तोमर पशु औषधिक महादेव प्रसाद पशु मित्र धर्मेंद्र कुमार संदीप वर्मा मनजीत कुमार सूरज राज तेजपाल निराला एवं वैक्सीनेटर अनूप यादव संजय कुमार राजित राम संतोष कुमार केसाथ-साथ पशुपालक भाई उपस्थित रहे कैंप में आए 103 पशुपालकों के 620 गाय भैंस एवं बकरी की चिकित्सा की गई जिसमें कर्मी नाशक दवा, सामान्य चिकित्सा बधियाकरण करण गर्भ परीक्षण सेवाएं उपलब्ध कराई गई