रिपोर्ट – प्रदीप पांण्डेय
प्रदर्शन में बड़ी तादात में जमा हुए मुसलमानों ने नरसिंहानंद को कठोर से कठोर सजा देने की मांग की।
इस दौरान युवा नेता आतिफ खां जख्मी को पुलिस ने उनके आवास पर ही नजर बंद कर दिया।
रिपोर्ट – प्रदीप पांण्डेय
बदायूँ : दातागंज की मंगल बाजार में आज पैगंबर के खिलाफ नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान की घिर निंदा की गई। विरोध प्रदर्शन में जमा हुए सैकड़ों मुसलमानों ने नरसिंहानंद के बयान की जमकर मजम्मत की और सरकार और प्रशासन से नरसिंहानंद के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करने की मांग की। इस दौरान मुसलमानों ने कहा कि हमारे नबी के खिलाफ की गई अशोभनीय टिप्पणी नाकाबिले बर्दाश्त है। देश में षडयंत्र के तहत इस तरह की बयानबाज़ी की जा रही है। जिससे देश का माहौल खराब किया जा सके। विरोध प्रदर्शन में मौजूद नगर की सभी मस्जिदों के इमामों और उलमाओं ने कहा कि मुसलमानों को लगातार टारगेट किया जा रहा है और नरसिंहानंद द्वारा खुलेआम हमारे नबी की बे उरमती की गई। जिसको मुसलमान कभी बर्दास्त नहीं कर सकता। सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसे खुराफाती तत्व को सख्त से सख्त सजा मुकम्मल की जाए। ताकि देश में अमन चैन और भाईचारा बना रहे। प्रदर्शन में मौजूद समाज के लोगों ने कहा कि जान बूझकर मुसलमानों के बुजुर्गों, पीर बालियों और हमारे नबी के खिलाफ लगातार गलत बयानबाज़ी की जा रही है, जो नाकाबिले बर्दाश्त है। लिहाजा सरकार को तत्काल बड़ा एक्शन लेते हुए माहौल को दूषित करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई अमल में लाना चाहिए। नरसिंहानंद के विवादित बयान से मुसलमान बेहद आहत है।
दातागंज की मंगल बाजार में विरोध प्रदर्शन सभा के बाद मुसलमानों ने नरसिंहानंद के खिलाफ कठोर कार्यवाई के तहत एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी दातागंज को सौंपना चाहा लेकिन उनके यहां न होने पर ज्ञापन नहीं सौंपा जा सका। वहीं युवा नेता आतिफ खां जख्मी को उनके आवास पर पुलिस ने नजर बंद कर दिया। प्रदर्शन के दौरान मंगल बाजार में भारी पुलिस बल तैनात रहा।