मनीष कांत शर्मा

  • बदायूं भारतीय किसान यूनियन असली का एक दिवसीय धरना 7 अक्टूबर 2024 को जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर हुआ बता दें कि 1 अक्टूबर 2024 को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल गन्ना भुगतान को लेकर जिला गन्ना अधिकारी से मिलने गया था वहीं पर जिला गन्ना अधिकारी ने किसानों का ज्ञापन जो बकाया गन्ना भुगतान को लेकर था नहीं लिया और ना ही किसान प्रतिनिधि मंडल से मिलना चाहते थे इस बात की गर्म गर्मी को लेकर किसान नेताओं में मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिए फिर जाकर प्रतिनिधि मंडल जिला अधिकारी महोदय से मिला और जिला गन्ना अधिकारी के खिलाफ शिकायती पत्र सौपा लेकिन किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर फौजी का कहना है कि किसानों का बकाया गन्ना भुगतान मिल ने अभी तक नहीं दिया और वर्ष 2024 25 की खरीद चालू होने जा रही है जिला गन्ना अधिकारी और गन्ना किसानों का एक माध्यम है जिसके द्वारा गन्ने की खरीद कराई जाती है और किसानों का गन्ना भुगतान समय पर दिलवाया जाता है लेकिन जिला अध्यक्ष राठौर ने कहा कि बदायूं में एक हिटलर तानाशाह जिला गन्ना अधिकारी की नियुक्ति हुई है जो किसानों से कम और मिल मालिकों से ज्यादा मिलना चाहते हैं अगर किसानों के गन्ने का भुगतान समय से नहीं होता है तो संगठन इस बार गन्ना का चक्का जाम करेगा क्योंकि गन्ना की खेती में बीमारी आने से फसल नष्ट हो गई है किससे गन्ने की भारी छती हुई है ऊपर से जिला गन्ना अधिकारी और गन्ना सचिन की बदायूं में दबंगई चल रही है जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय में 6 से7 कुर्सियां पड़ी हैं उन पर गन्ना किसान नहीं बैठेंगे फिर गन्ना के दलाल उन पर बैठेंगे अगर उन कुर्सियों पर किसानों को ना बैठ कर दलालों को बैठाया गया तो भारतीय किसान यूनियन असली उन कुर्सियों को तोड़कर किसानों के आंदोलन के लिए चूल्हे जलाकर खिचड़ी बनाने का काम करेगी धरने का संचालन करते हुए प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल ने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी ने प्रतिनिधि मंडल का अपमान नहीं किया पूरे जिले के गन्ना किसानों का अपमान किया है लगता है साहब गन्ना किसानों से कम मिल मालिकों से ज्यादा लगाव रखते हैं ऐसे में गन्ना किसानों का भला होना नहीं दिखाई दे रहा है ऐसे हिटलर तानाशाह अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिन्हें गन्ना किसानों से स्नेह कम और सोने के अंडा देने वाले मिल मालिकों से स्नेह ज्यादा शीघ्र गन्ना भुगतान ब्याज सहित दिलाने का कार्य किया जाए और किसानों पर एफआईआर करवाने एवं 112 नंबर पुलिस बल बुलवाने वाले जिला गन्ना अधिकारी के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई की जाए नहीं तो संगठन 12 अक्टूबर से जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकाल उग्र आंदोलन करने को तैयार है
    निम्नलिखित पदाधिकारी व किसान साठी धरने में रविंद्र सिंह पटेल जसवीर यादव ऋषभ चौधरी राजपाल सिंह सूरजपाल सिंह जमुना सिंह हरि सिंह पटेल हरबंस सिंह पटेल मुनेंद्र पाल सिंह श्याम सिंह फौजी रामेंद्र यादव दुर्विजय सिंह सूर्य यादव डॉक्टर साहब सिंह कमल गुप्ता कलेक्टर सिंह प्रमोद कुमार पटेल अतुल यादव जयवीर सिंह मनोज यादव समीरूद्दीन चांद मियां महादेव सिंह यादव हरेंद्र सिंह मोहम्मद तालिब अंकित बबलू यादव रामकृष्ण योगराज वीरेश यादव बजेश यादव आज किसान उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *