गौकशी काण्ड का तीसरा आरोपी लगा पुलिस के हाथ।
धौरहरा खमरिया ईसानगर पुलिस ने की थी घेराबंदी।
रिपोट चंद्र हास वर्मा
धौरहरा खीरी।
तराई क्षेत्र में गैर जनपदीय तस्करों द्वारा की गई गौकशी की घटनाओं से क्षेत्र में तैनात पुलिस बल में हड़कंप मच गया।जिसको पुलिस बल द्वारा चेलेंज के रूप में स्वीकार करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी है।इसी कडी में बीती रात में जालिम नगर पुल के पास हुई मुठभेड़ में एक तस्कर फिर घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पहली नवरात्रि की रात में धौरहरा थाना क्षेत्र के लालजी पुरवा के पास दो पालतू बैलों को काटकर मांस निकाल लिया गया व इसी रात में थाना क्षेत्र खमरिया के लुधौनी गांव में दो पालतू बैलों को काटने की घटनाएं कारित हुई।एक या में दो थाना क्षेत्रों में गौकशी की घटनाओं से पुलिस प्रशासन हड़बड़ा गया। लेकिन मामले की बागडोर अपने हाथों में लेकर क्षेत्राधिकारी धौरहरा प्रीतम पाल सिंह के नेतृत्व में खमरिया ईसानगर व धौरहरा पुलिस ने घेराबंदी करते हुए नामजद फरार आरोपी सोमिल पुत्र बड़े लाला निवासी लालगांव थाना निगोही जिला शाहजहांपुर के पैर पर गोली लगने से घायल हो गया।घायल को चिकित्सकीय उपचार हेतु सी एच सी धौरहरा व बाबा जिला मुख्यालय रिफर किया गया।