प्रदीप पाण्डेय
रुपए 4167.30 लाख के एसटीपी प्लांट से होगा सोत नदी में होगा शुद्ध व साफ जल प्रवाह
बदायूं की मिट्टी की सुगंध दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा तक
बदायूँ 08 अक्टूबर। राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत बदायूं नगर पालिका परिषद के आई0एण्ड0डी0 सहित एस0टी0पी0 (15 एम0एल0डी0) एवं एम0पी0एस0 (15 एम0एल0डी0) परियोजना जिसकी कुल लागत रुपए 4167.30 लाख है। मंगलवार को मीरा पट्टी शेखूपुर में लगाए जा रहे प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व जनप्रतिनिधियों ने बटन दबाकर व विधि विधान से पूजा कर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे। एसटीपी प्लांट में कबूलपुरा व लालपुल के नालों में गिरने वाली गंदगी का ट्रीटमेंट किया जाएगा और ट्रीटमेंट के उपरांत निकलने वाले साफ जल को सोत नदी में प्रवाहित किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार बीएल वर्मा ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास कर उसको जनता को समर्पित करते हुए जनपद वासियों को उसके लिए बधाई
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने किया एसटीपी प्लांट का शिलान्यास
रुपए 4167.30 लाख के एसटीपी प्लांट से होगा सोत नदी में होगा शुद्ध व साफ जल प्रवाह
बदायूं की मिट्टी की सुगंध दिल्ली, गाजियाबाद व नोएडा तक
बदायूँ 08 अक्टूबर। राज्य सेक्टर कार्यक्रम के अंतर्गत बदायूं नगर पालिका परिषद के आई0एण्ड0डी0 सहित एस0टी0पी0 (15 एम0एल0डी0) एवं एम0पी0एस0 (15 एम0एल0डी0) परियोजना जिसकी कुल लागत रुपए 4167.30 लाख है। मंगलवार को मीरा पट्टी शेखूपुर में लगाए जा रहे प्लांट का शिलान्यास केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा व जनप्रतिनिधियों ने बटन दबाकर व विधि विधान से पूजा कर किया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी, गणमान्य लोग आदि मौजूद रहे। एसटीपी प्लांट में कबूलपुरा व लालपुल के नालों में गिरने वाली गंदगी का ट्रीटमेंट किया जाएगा और ट्रीटमेंट के उपरांत निकलने वाले साफ जल को सोत नदी में प्रवाहित किया जाएगा।
केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण तथा सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार बीएल वर्मा ने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का शिलान्यास कर उसको जनता को समर्पित करते हुए जनपद वासियों को उसके लिए बधाई