रिपोर्ट – अनुज कुमार शुक्ला
सुमित अरोरा प्रोडक्शन्स के प्रतिभा तलाश मंच से प्रतिभागियों ने दिखाया अपना हुनर
प्रतिभा विकास समर्पित संस्था सुमित अरोरा प्रोडक्शन द्वारा आयोजित लखीमपुर में दो दिवसीय प्रतिभा विकास कार्यक्रम का शानदार आगाज यहां सौभाग्य पैलेस में तलाश ( प्रतिभा की खोज ) के साथ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऐपजा के कॉर्डिनेटर अनुराग सारथी रहे एवं संचालन संयुक्त रूप से अतेंद्र मिश्रा व स्पर्श सिन्हा ने किया।सुर संगीत के ताने बाने से सुसज्जित “तलाश” के इस मंच पर डांसिंग, सिंगिंग एवं मॉडलिंग की लगभग 300 प्रतिभाओं ने अपनी मनभावन प्रस्तुतियों से उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतिभाओं की हर प्रस्तुति पर समूचा सभागार करतल ध्वनि से गुंजायमान होता रहा। इस बीच संस्था संस्थापक/संचालक सुमित अरोरा द्वारा मुख्य अतिथि श्री सारथी, मधुलिका त्रिपाठी, डॉ0 रुचि रानी, सभासद स्वेता शर्मा, अंशू वाजपेयी, शिक्षिका अनुराधा सर्वेश शुक्ला को गेस्ट ऑफ ऑनर सम्मान से विभूषित किया गया। आयोजन में विशेष योगदान के लिए अतेंद्र मिश्रा, स्पर्श सिन्हा, सेजल साहू, शिवा रस्तोगी, स्वेता शर्मा, साहिल खान, प्रगति चौधरी, कल्पना, राहुल आदि को सम्मानित किया गया।