दिनांक 11/10/2024 वाराणसी. पड़ाव मे महाम इन्टरनेशनल स्कूल मे बच्चों को पुरस्कार का कार्यक्रम आयोजित हुआ

जिसमे कार्यक्रम तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट द्वारा संचालित हुआ कुछ दिनो पहले एक परिक्षा कराइ गई थी जिसका परिणाम घोषित किए जाने के बाद बच्चों का उत्साहवर्धन का कार्यक्रम महाम इन्टरनेशनल स्कूल पड़ाव बनारस मे हुआ जिसमे मुख्य रूप से लखनऊ से तौहीदुल मुस्लिमीन ट्रस्ट के सिगरेट्री ने आकर बच्चों को पुरस्कार प्रदान किए और सभी अभिभावकों को बच्चों को अच्छी शिक्षा के गुण

बताए और उनके भविष को उज्जवल बनाने के लिए ट्रस्ट द्वारा स्कॉलरशिप अनुदान करने की बात की संस्था द्वारा पूरे भारत मे उन गरीब बच्चे जिसको आगे पढ़कर कुछ कामियाबी हासिल करने की लगन हो ऐसे बच्चों की मदद करने को ट्रस्ट के लोग हर सम्भव कोशिश करेगें कार्यक्रम के मुख्य टी एम टी सिक्क्रेटी सैय्यद नजमुल हसन, टी एम टी ट्रस्ट सैय्यद अमीर रिज़वी, सेक्सन हेड एजुकेशन, टी एम टी कमर हैदर रिज़वी और महाम इन्टरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक मौलाना सैय्यद अकील हसन साहब मौजूद थे और पुरस्कार प्राप्त करने वाले बच्चो मे वर्ग1 मोहम्मद सज्जाद. पिता साजिद हुसैन. । बसंत पब्लिक स्कूल फस्ट रैंक एक हजार चेक और सर्टिफिकेट मेडल 2 मिर्ज़ा इमरान हैदर पिता मिर्ज़ा मुशीर हसन श्री राम एकेडमी से

दूसरे रैंक एक हजार का चेक और सर्टिफिकेट मेडल 3 कुमेल मेंहदी. पिता मेंहदी हसन महाम इन्टरनेशनल स्कूल दूसरा रैंक एक हजार का चेक सर्टिफिकेट और मेडल 4 ताबिश अब्बास. पिता मोहम्मद कासिम .महाम इन्टरनेशनल स्कूल तीसरा रैंक एक हजार का चेक और सर्टिफिकेट दमेडल 5 मालिक अश्हर.पिता फरहत एजाज .एस टी जोजेफ कान्वेंट स्कूल उत्तर प्रदेश मे फस्ट रैंक दस हजार का चेक गोल्ड मेडल. सर्टिफिकेट 6 अली रजा. पिता कर्रार हुसैन.एस टी फ्रांसिस स्कूल रैंक दो .एक हजार चेक सर्टिफिकेट मेडल 7 मोहम्मद अस्करि जैदी. पिता सैय्यद साजिद जैदी. चिल्ड्रेनस एकेडमी रैंक तीन एक हजार चेक सर्टिफिकेट मेडल 8 सबिका जहरा. पिता सैय्यद वसीम रजा.बाल भारतीय स्कूल रैंक एक पर थीं एक हजार चेक सर्टिफिकेट मेडल के साथ सभी को सम्मानित किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed