भारतीय किसान यूनियन असली ने किया जवाहऱपुरी पुलिस चौकी का घिराव जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष ऋषभ चौधरी ने की और धीरेंद्र पाल सिंह जिला उपाध्यक्ष ने संचालन किया जिला अध्यक्ष केपीएस राठौर ने कहा कि पुलिस प्रसाद ने हिटलर शाही रवैया अपनाया है आंख बंद करके निर्दोष लोगों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाकर पुलिस उन्हें जेल भिजवा देता है और एवज मे मोटी रकम ली जाती है सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम आमगांव के प्रदेश सचिव भारतीय किसान यूनियन असली के रविंद्र सिंह पटेल और उनके भाई ओंकार सिंह और दुष्यंत सिंह के खिलाफ फर्जी तरीके से 129 जी का मुकदमा सिविल लाइन पुलिस ने कायम कर दिया जो गलत है 129 जी का मुकदमा लगाने से उनके मान सम्मान में ठेस पहुंचाई गई है इसी तरह से पुलिस पैसा लेकर दोषी व्यक्ति को छोड़ दिया जाता है और निर्दोष व्यक्ति को फसा दिया जाता है न्याय नहीं मिल पा रहा है जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने कहा जिला की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ती जा रही है किसानों के ट्यूबवेल से सामान चोरी कर रहे हैं जबकि पुलिस की गाड़ी रात भर घूमती है पुलिस प्रशासन की वजह से जिले में डबल डेकर बसे एक राज्य से दूसरे राज्य को अवैध सामान दारू अफीम डोडा लेकर पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे से चल रही है पुलिस के संज्ञान में शहर में जुआ चल रहे हैं केवल आर्थिक साथ गांठ करके जिले के अंदर पुलिस प्रशासन निर्दोष व्यक्तियों को सजा दिलाता है और जो दोषी है वह जुर्म करके सीन खोलकर घूम रहा है ऐसा करती है हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस अधिकारी इन्हें आला अधिकारियों का भी डर नहीं है तो भगवान से भी नहीं डर रहे हैं एंटी करप्शन के सीईओ साहब एवं प्रभारी भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करके जेल भेज रहे हैं लेकिन पुलिस वाले इतने भ्रष्ट और निडर हो रखे हैं भ्रष्टाचार का पैसा का लेनदेन करने को तैयार रहते हैं जरूरत पड़ी तो संगठन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी घेराव करेगा शीघ्र प्रदेश सचिव रविंद्र सिंह पटेल एवं उनके दोनों भाइयों के खिलाफ 129 जी की में मुकदमा लिखा है शीघ्र खत्म कराया जाए और ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों के खिलाफ शीघ्र सख्त कार्रवाई की जाए जिसने 129 जी की कार्रवाई की है समाप्त कराई जाए अन्यथा संगठन मंडल स्तर का उग्र धरना करके चक्का जाम करने को बद्य होगा इस दौरान कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी निम्न पदाधिकारी ने अपनी सहभागिता दिखाई जसवीर यादव पूनम गुप्ता संजीव पटेल सोनपाल सिंह जमुना सिंह सूरजपाल सिंह अशोक सिंह रामसेवक प्रधान डॉक्टर साहब सिंह ऋषभ चौधरी धीरेंद्र पाल सिंह शंकर लाल फूलचंद दिनेश गुप्ता बच्चू लाल रामचंद्र बादाम सिंह शिशुपाल सिंह सुरजीत सिंह महेंद्र सिंह पटेल जसवीर सिंह परवेज आलम परवेज आलम यमन