

बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार एवंम दुनिया की सुख समृद्धि के लिए देवी मां से की प्रार्थना-शंकर बोस।

पूर्वांचल अध्यक्ष शंकर बोस एवंम लखन शर्मा पापे क़ा रहा विशेष योगदान।

वाराणसी एस बी दुर्गा समिति दीवान ताराचंद धर्मशाला सुडेया बुलानाला वाराणसी ने नवरात्र के शुभ अवसर पर अखिल भारत हिंदू महासभा के 9 महिलाओं को सम्मानित किया जिसमें मुख्य अतिथि महेश चंद्र श्रीवास्तव एवंम अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय सदस्य प्रदेश प्रभारी श्रीकांत पांडे रहे।
रिपोर्ट- रोहित सेठ

