बहराइच –
बहराइच में ट्रामा सेंटर हर बार सुर्खियों में रहा क्योंकि ये काफी साल से बंद पड़ा हुआ था जिसके कारण बहराइच में हो रहे एक्सीडेंट या अन्य घटना होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जाता था।
ट्रामा सेंटर बंद होने के कारण बहराइच वासियों को सेवाएं मिल नहीं पाती थी।
असरा फाउंडेशन के अध्यक्ष एडवोकेट सैय्यद अकरम आजाद की जनहित याचिका से मिली सफलता।
बहराइच जनपद के नागरिकों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बन गया है। वर्ष 2016 में निर्मित बहराइच ट्रामा सेंटर मरहूम डॉ•वकार अहमद शाह द्वारा बनवाया गया था ताकि बहराइच वासियों को इमरजेंसी सेवाएं मुहैया कराई जाए, जो लम्बे समय से बंद पड़ा था, आज दिनांक 28 अप्रैल 2025 से औपचारिक रूप से संचालन में लाया गया।
जिसके बाद बहराइच वासी सैय्यद अकरम आजाद का दिल से शुक्रिया अदा कर रहे है

