मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
मुजफ्फरनगर। थाना रामराज क्षेत्र में किसानों के नलकूपों पर चोरी रुकने का नाम नहीं ले पा रही है चोरों के होसले बुलंद होते जा रहे हैं। हर रोज चोरी की कोई ना कोई घटना रामराज थाना क्षेत्र में होती रहती है कभी भैंस चोरी हो जाती है। कभी नलकूपों पर चोरी हो जाती है।चोर पुलिस प्रशासन की पुहंच से बहुत दूर है। आज फिर चोरों ने किसानों के नलकूपों से कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं। समाना उर्फ रामराज निवासी बलकार सिंह जगतार सिंह व हरप्रीत सिंह व महमूदपुर मुंगेर निवासी लखविंदर सिंह के नलकूपों से बीती रात अज्ञात चोरों ने किसानों के नलकूपों का ताला तोड़कर वह दीवार तोड़कर मोटर सहित कीमती सामान चोरी कर ले गए हैं पीड़ित किसानों ने रामराज थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई करने की मांग की है कुछ दिन पहले भी चोरों ने कई गांव में चोरी की घटना को अंजाम दिया था।

