मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में वांछित व इनामी अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार शर्मा थाना खतौली के कुशल नेतृत्व में थाना खतौली पुलिस द्वारा थाना खतौली व थाना नई मण्डी से गौकशी के अभियोग में वांछित व 15000/- रुपये के इनामी व थाना ककरौली से मफरूर घोषित अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ मे घायल कर गिरफ्तार किया गया । घायल/गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से अवैध शस्त्र, 01 मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद की । थाना खतौली पुलिस द्वारा घायल/गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। थाना खतौली पुलिस गंगनहर पटरी पर बर्फ खाने वाले रास्ते पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चैकिंग कर रही थी । चैकिंग के दौरान 01 मोटर साईकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति आता हुआ दिखाई दिया जिसे चैकिंग के लिए रूकने का इशारा किया गया परन्तु मोटर साईकिल सवार मोटरसाईकिल को पीछे की तरफ मोडकर तीव्र गति से सठेडी की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगा । थाना खतौली पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति का पीछा किया गया । कुछ दूर चलने के बाद मोटर साईकिल तीव्रगति होने के कारण असंतुलित होकर गिर गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाश की घेराबन्दी की गयी। बदमाश द्वारा खुद को पुलिस टीम द्वारा घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी जिससे पुलिस टीम बाल-बाल बची । पुलिस टीम द्वारा अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें बदमाश घायल हो गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया थाना खतौली पुलिस द्वारा बदमाश के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर बदमाश ने अपना नाम गुफरान पुत्र कासिम कुरैशी थाना काकरोली मुजफ्फरनगर बताया।


