मुजफ्फरनगर से रूखशीद अहमद की रिपोर्ट।
जनपद मुजफ्फरनगर में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह के निर्देशन में चलाये जा रहे। अभियान मे व थाना प्रभारी कोतवाली नगर के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा लूट के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 02 शातिर लूटेरे अभियुक्तों को पुलिस ने मुठभेड मे बडकली फाटक के पास से घायल कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गये 02 लाख रुपये व अवैध शस्त्र कारतूस व मोटरसाइकिल बरामद किये गये। अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने अपने नाम विशाल पुत्र ईशम सिह निवासी ग्राम आखलौर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर। व विशेष पुत्र धर्मपाल ग्राम अखलौर थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताया।


