जाम में फंसे रही एडीएम की कार बन्द क्रासिंग दौरान निकलने पर आरपीएफ ने वाइक चालको को जागरूक कर हिदायत दी
*अछल्दा,औरैया।*
कस्बा के रेलवे स्टेशन की क्रासिंग 13 बी समय से न खुलने पर बुधवार सुबह से वाहनों का दोनों तरफ जाम लगा रहा है। सुबह सवा दस बजे लंवा जाम लगा। त्यौहार शुरू होने से पहले ही दिन भारी भीड़ बनी रही क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है। अगर समय से क्रासिंग खुलती रहे तो जाम न लगने पाए अतिव्यस्त दिल्ली-हावड़ा रुट होंने के चलते क्रासिंग 13-बी का फाटक समय से न खुलने से जाम लग गया।दिन के 1:43 पर लगा जाम 20 मिंट जाम में अपर जिला मजिस्ट्रेट का वाहन फंसा रहा।क्रासिंग बन्द दौरान रेलवे सुरक्षा बल थाना फफूंद से आई टीम ने तीन वाइक चालको को पकड़कर हिदायत दी है कि बन्द क्रासिंग दौरान वाइक न निकाले आए दिन हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही।तीनो वाइको वालो को दुबारा गलती न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लगा रहा। पुलिस को जाम खुलवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कस्बा में जाम लगने से व्यापार प्रभावित होता है।