कनेक्शन के नाम पर तीस हजार रूपए की रिस्पत मांग रहा था जे ई एंटी क्रप्शन टीम ने किया गिरफ्तार बिजली विभाग में मचा हड़कंप।
रिपोर्ट प्रदीप पाण्डेय
बदायूं
बरेली आन लाइन कनेक्शन स्वीकृत करने के लिए बिजली विभाग के नंदोशी उपकेंद्र का जे ई आविद हुसैन तीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था । किसान ने खुद को गरीब बताकर बिना रुपए के काम करने को कहा।तो जे ई ने बिना रिश्वत के रुपए के कनेक्शन देने को मना कर दिया। किसान ने जिसकी शिकायत एंटी क्रपशन कार्यालय में जाकर की जिसके चलते आज बुधवार को एंटी क्रप्शन की टीम ने जे ई को रिसपत के रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। और अपने साथ लेकर चली गई। जे ई के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।जानकारी के मुतावित बुधवार को थाना फतेहगंज पश्चिमी के बल्लिया गांव के निवासी नत्थू लाल को अपने खेत में सिंचाई के लिए नल कूप कनेक्शन कराना था।आरोप है कि आन लाइन कनेक्शन स्वीकृत करने के लिए बिजली विभाग के नंदोसी उपकेन्द्र का जे ई आविद हुसैन तीस हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।किसान खुद को गरीब बताकर कर बिना रुपए के काम करने को कहा तो जे ई ने बिना रिश्वत के कनेक्शन देने को मना कर दिया।जिसके बाद पीड़ित किसान ने मामले की शिकायत एंटी क्रप्शन कार्यालय जाकर की शिकायत के बाद आज एंटी क्रप्शन की ट्रैप टीम मौके पर पहुंची दोपहर के ढाई बजे के करीब जैसे ही पीड़ित किसान ने रिश्वत के तीस हजार रुपए जे ई को दिए तभी पास में खड़ी एंटी क्रप्शन की टीम ने जे ई को रिश्वत के तीस हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया।एंटी क्रप्शन की टीम को देख कर आरोपी जे ई के होश उड़ गए ।एंटी क्रप्शन की टीम जे ई को गाड़ी में बैठा कर फतेहगंज पश्चिमी थाने लेकर आई जहां उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।जे ई आविद हुसैन बिजनौर जिले का रहने वाला है।एंटी क्रप्शन टीम की इस कार्यवाही से बिजली विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।