गन्ना सहकारी समितियां का चुनाव शांतिपूर्वक व संपन्न 7 निर्विरोध 3 की वोटिंग से एक लकी ड्रा से बने डायरेक्टर

संजय सिंह
उतर प्रदेश

पलिया कलां खीरी। सहकारी गन्ना विकास समिति के डेलीगेट चुनाव के बाद, डायरेक्टर चुनाव की प्रक्रिया 7 अक्टूबर से शुरू हुई और 16 अक्टूबर को चुनाव डायरेक्टर पद चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हुए जिसमें सात डायरेक्टर निर्विरोध चुने गए और तीन डायरेक्टर निर्वाचित चुने गए जिसमें पटवारा की सीट पर तेजेंद्र पुत्र बलविंदर सिंह और तेजपाल सिंह पुत्र त्रिलोचन सिंह के बराबर वोट रहे जिसमें आरो निर्वाचन अधिकारी एवं पलिया उप जिलाधिकारी बलिया क्षेत्र अधिकारी के मौजूदगी में लकी ड्रा किया गया और लकी ड्रामा जिसमें तेजेंद्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह की किस्मत प्रबल रही और लकी ड्रा उनके नाम का निकला और विजई हुए। जिसमें ने विरोध डायरेक्टर के नाम निम्न प्रकार हैं, माया देवी पत्नी सरजू प्रसाद अटरिया से निर्विरोध, सलविंदर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह गडरिया से निर्विरोध, मनजीत कौर पत्नी अतर सिंह त्रिलोकपुर से निर्विरोध, सुखराज कौर पत्नी जनरल सिंह पटीहन से निर्विरोध, राम प्रकाश पुत्र मोहनलाल फार्सिया से निर्विरोध, अभिषेक अवस्थी पुत्र दुर्गा चरण अवस्थी बलीपुर से निर्विरोध, रवि शंकर मिश्रा पुत्र चंद्रिका प्रसाद मझगई से निर्विरोध। निर्वाचित प्रत्याशी मात्र तीन रहे जिसमें ऐसा प्रतीत होता है कि अपनी डेली बेटों को समझा नहीं पाए और इन्हें वोटिंग प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और इस वोटिंग प्रक्रिया में रणजीत सिंह पुत्र मुख्तार सिंह पलिया से विजय हुए, हरपाल सिंह पुत्र दिलबाग सिंह त्रिकोलिया से विजय हुए, तेजेंद्र सिंह पुत्र बलविंदर सिंह पतवारा से लूसी ड्रा से विजेता बने। फिलहाल अब 17 अक्टूबर को चेयरमैन और वाइस चेयरमैन चुने जाएंगे। जिसमें बड़ा चुनावी घमासान होने की संभावना है क्योंकि डायरेक्टर पद पर चयनित प्रत्याशी भी चेयरमैन व वाइस चेयरमैन पर अपनी किस्मत आजमा सकते हैं। शांतिपूर्वक वर्षा कुशल चुनाव संपन्न करने के लिए उप जिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह पलिया तथा क्षेत्र अधिकारी यादवेंद्र यादव एवं निघासन थाना पलिया थाना तथा तमाम पुलिस बल की मौजूदगी में चुनाव का शांतिपूर्वक समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *