रिपोर्ट: गुरदीप सिंह

🔵पुलिस चौकी दो खेल मैदान रास्ता मंदिर की जगह की गई खाली*

औरैया।शासन के सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा मुक्त अभियान के तहित आज तहसील बिधूना ब्लाक सहार के गांव ढिकियापुर कंचौसी मानस इन्टर कालेज के पीछे एक एकड से अधिक सरकारी जमीन पर दो खेल मैदान गाव के लोगो द्वारा शौचालय गोबर कूडा एवम पेड लगा कर किये गये अवैध कब्जे के साथ डेरा जोगी मंदिर किनारे की भूमि व औरैया रोड पर आधा एकड पुलिस चौकी के लिए पहले से आवंटित अबैध भूमि के साथ ब्रज किशोर व लाखन नाथ द्वारा सार्वजनिक बंद रास्ता को राजस्व टीम पुलिस बल एवम ब्लाक अधिकारी कर्मचारियो द्वारा जे सी बी मशीन व मजदूर लगा कर हटा दिया गया जो जमीन दसको से लोग घर झोपडी पेड आदि लगा व बना कर कब्जा किये थे।


इस अवसर पर एस डी एम बिधूना निखिल राजपूत राजस्व निरीक्षक नरेश चंद्र गुप्ता लेखपाल पवन दीछित राजशेखर उपासना राजपूत बिमलेनदु ए डी ओ एग्री कलचर व ग्राम पंचायत अधिकारी अनुराग गुप्ता पुलिस चौकी प्रभारी कंचौसी शशि भूषण त्रिपाठी समस्त पुरूष मिहला स्टाफ सहित प्रधान दिनेश राठौर सूखमपुर सुनील राठौर सहित बडी संख्या मे ग्रामीण महिला पुरूष कब्जा हटाने के समय उपस्थित थे। मानस इन्टर कालेज के पीछे खेल मैदान खाली करता बुलडोजर व औरैया रोड के किनारे पुलिस चौकी व आम सास्ता से कब्जा हटाती जे सी बी मशीन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *