रिपोर्ट:प्रदीप पाण्डेय
बदायूं

दातागंज ,सपा के वरिष्ठ नेता शिव पाल सिंह यादव आज लखनऊ से चलकर दातागंज लोक सभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रचित गुप्ता के प्रतिष्ठान पर पहुंचे रचित गुप्ता ने बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर सपा में शिव पाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाज वादी पार्टी में शामिल हो गए।

रचित गुप्ता ने बदायूं के सांसद आदित्य यादव के चुनाव में अच्छी मेहनत कर अपना कद बढ़ाया आज शिव पाल सिंह यादव लखनऊ से चलकर रचित गुप्ता के प्रतिष्ठान राजीव फीलिंग स्टेशन तहसील मुख्यालय के सामने दातागंज पहुंचे ।रचित गुप्ता एवम उनके समर्थको ने शिव पाल सिंह यादव का जोर दार स्वागत किया। और आतिश बाजी भी जमकर चलाई।शिव पाल सिंह यादव ने उनके प्रतिष्ठान पर जल पान भी ग्रहण किया।

वहा आए समथको से समाज वादी पार्टी को मजबूत करने का आवाहन किया। शिव पाल सिंह यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार फेलियर सरकार है।आने बाला समय समाज वादी पार्टी का होगा।समाज वादी पार्टी गरीब व्यापारी छात्र नौजवान दलित पिछड़े सभी की पार्टी है।सभी को समाज वादी पार्टी में सम्मान मिलता है।एवम विकास समाज वादी पार्टी में होता है।उन्होंने कहा कि रचित गुप्ता के पार्टी में शामिल होने से बोट का इजाफा हुआ है।

सभी समाज वादी पार्टी के आए विधान सभा स्तर के कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी को रचित गुप्ता ने मिष्ठान वितरण किया।एवम जल पान कराया।आज के कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आशीष यादव पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम पाल सिंह यादव सुरेश पाल सिंह चौहान ब्रजेश यादव सतीश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख अवनीश यादव पूर्व ब्लॉक प्रमुख किसान यूनियन के प्रदेश के नेता राजीव कुमार गुप्ता उर्फ गुड्डन बाबू गुप्ता ग्रीस यादव दातागंज विधान सभा के समाज वादी पार्टी के कार्यकर्ता ब पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *