रिपोर्ट – अनुपम कुमार
रामनगरबाराबंकी l जनपद बाराबंकी के तहसील रामनगर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव के नाथ कुटी के महंत रामनाथ जी महाराज ने खाद एवं रसद राज मंत्री सतीश शर्मा से श्मशान घाट की माप करने की गुहार लगाई थी मंत्री जी के निर्देश पर डीएम इस इस मामले को गंभीरता से लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।
महंत रामनाथ जी महाराज ने डीएम को एक शिकायती पत्र देकर श्मशान घाट की माप करने का आदेश कराया इस पर एसडीएम पवन कुमार ने टीम गठित की जिसमें लेखपाल संतोष कुमार, गुरशरण, रामसुफल वर्मा, और वीर सिंह शामिल थे टीम ने निपक्ष तरीके से श्मशान घाट के माप पूरी की।
राजस्व विभाग की टीम ने हटाया कब्जा :-
इस प्रक्रिया मेंजो भी कब्जेअन्य लोगों ने कर रखे थे उन्हें राजस्व टीम ने खाली करवा दियाअब एसडीएम के आदेश पर सीमेंट के खंभे भी लग गए हैंजिससे सुनिश्चित किया गया है इस भूमि पर किसी का कब्जा नहीं होगा l
लेखपाल संतोष कुमार ने बताया कि माप का कार्य निपक्ष रूप से किया गया है और चिह्नित भूमि पर खंबे लगा दिए गए हैं महंत रामनाथ जी महाराज ने मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और एसडीएम को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि उनकी मेहनत के कारण नया मिला है l
समाजसेवी कमलेश पांडे ने इस प्रक्रिया की सराहना करते हुए कि अब जो लोग महंत जी के खिलाफ अनाप-शनाप कह रहे थे उनके लिए एक बड़ा जवाब है उन्होंने बताया कि महंत के पास कुटी और शमशान के कानूनी सभी कागजात मौजूद हैं l