कानपुर नगर
जिला कारागार, कानपुर नगर में निरूद्ध ऐसे सिद्धदोष बंदी जिनकी मूल सजा अवधि पूरी हो चुकी है तथा वर्तमान में केवल जुर्माना की धनराशि अदा न कर पाने के कारण कारागार में निरूद्ध है, उनके अर्थदण्ड की धनराशि समाजसेवी संस्था ‘‘अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति, कानपुर नगर’’ के सहयोग से जमा कराकर दिनांक- 22.10.2024 को रिहा किया गया।
जेल अधीक्षक-डाॅ0 बी0डी0 पाण्डेय द्वारा बताया गया कि बंदीगण (1) विकेश मिश्रा पुत्र कुवंर मिश्रा, निवासी-ई0डब्लू0एस0 710/876 रतनपुर कालोनी, पनकी, जनपद-कानपुर नगर को 02 वर्ष का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-5000/-, (2) अक्षय कुमार उर्फ रिंकू उर्फ मोहन पुत्र रामसिया वाल्मीकि, निवासी-पिपरौली, सहसों, जनपद-इटावा को कारागार में बिताई गयी अवधि का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-2000/-(3) जितेन्द्र गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता, निवासी-म0नं0-771 ई0डब्लू0एस0 बर्रा-3, थाना-बर्रा, जनपद-कानपुर नगर कारागार में बिताई गयी अवधि का कारावास एवं अर्थदण्ड रू0-1000/- अपनी मूल सजा पूरी कर चुके थे तथा अर्थदण्ड के व्यतिक्रम की सजा काट रहे थे।
इस अवसर पर स्वयंसेवी संस्था अपराध मुक्त सामाजिक चिकित्सा समिति, कानपुर नगर के चैयरमैन-श्री आशुतोष बाजपेई, महासचिव-श्री योगेश बाजपेई, श्री अंकुश अग्रवाल, डा0 शरद बाजपेई, डा0 हिमांशु बाजपेई, डा0 राहुल कपूर, श्री रमेश भण्डारी, श्री प्रदीप पाण्डेय, श्री विजय सेठ तथा जेलर-श्री अनिल कुमार पाण्डेय व श्री मनीष कुमार, डिप्टी जेलर-श्री अरूण कुमार सिंह, श्री प्रदीप कुमार सिंह, श्री रंजीत यादव, श्री कमल चन्द्र, श्रीमती मौसमी राय व श्री प्रेमनारायण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *