रिपोर्ट:संतोष कुमार
मैगलगंज, खीरी
आज सुबह रहजनिया गांव स्थित हाईवे किनारे एक नवजात शिशु के पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने जब सड़क किनारे कपड़े में लिपटा नवजात देखा तो तत्काल ग्रामीणों को सूचना दी। मौके पर भीड़ जुट गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
मानवता को झकझोर देने वाली इस घटना ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक ओर जहां लोग संतान सुख के लिए दर-दर भटकते हैं, वहीं दूसरी ओर किसी ने अपने कलेजे के टुकड़े को यूं लावारिस फेंक दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने नवजात को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए निजी चिकित्सालय भिजवा दिया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
कोतवाली निरीक्षक रविन्द्र कुमार पांडेय ने बताया बच्ची ठीक प्राथमिक चिकित्सा के लिए निजी चिकित्सालय भेजा गया जहाँ बच्ची ठीक है और चाईल्ड केयर वालो को सूचना दी वो आ रहे है। उन्होंने ने कहा दोषियों को सजा मिलेगी इस घोर निंदनीय कृत्य की।
स्थानीय लोगों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे निर्दयी कृत्य को अंजाम देने वाले व्यक्ति की जल्द से जल्द पहचान कर कठोर कार्रवाई की जाए।
यह घटना न केवल कानून व्यवस्था बल्कि सामाजिक संवेदनाओं पर भी गंभीर सवाल खड़े करती है।