महोदय निवेदन इस प्रकार है कि प्रार्थी पवन कुमार कठेरिया 32 विधानसभा क्षेत्र असमोली पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रहे हैं विधायक तहसील चंदौसी जनपद संभल वा लोकसभा 8 सांसद पूर्व प्रत्याशी निवासी ग्राम मुलहैटा ब्लॉक वहजोई तहसील चंदौसी वर्तमान लोकसभा अध्यक्ष बहुआयामी राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी हैं पार्टी के पदाधिकारी पवन जी के माध्यम से समाज हित में विभिन्न प्रकार के कार्य किया जा रहे हैं सशनिक प्रशासनिक कार्यों में किया जा रहे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने जाने का भी कार्य किया गया है समय-समय पर गांव में मिट्टी खनन दूध डेयरी व गौशाला का निर्माण कराए जाने का भी संघर्ष किया जा रहा है ऐसे में तनाव का माहौल बना होना आदमी है पर बहुत ही अफसोस के साथ मैं कहना पड़ रहा है कि वर्तमान सत्ता पक्ष के द्वारा नकारात्मक मानसिकता के साथ दबाव बनाते हुए हमारे महत्वपूर्ण पदाधिकारी की छवि को बदनाम और खराब करने के लिए गुंडा एक्ट के तहत मुकदमे दर्ज कराई जा रहे हैं जो जिसका कोई भी प्रमाण साक्ष्य नहीं है जो मानहानि को जन्म देता है मानव के अधिकारों का उल्लंघन करता है जो लोकतंत्र पर नकारात्मकता के प्रश्न को खड़ा करता है जो बहुत ही राजनीति के चलते निराशाजनक है हमारे पदाधिकारी पवन कुमार कठेरिया जनपद संभल अपनी पार्टी के लिए संघर्ष कर रहे हैं संभल जिला के कुछ लोग पार्टी व अन्य पार्टियों के अधिकारियों पर दबाव लगाकर फर्जी मुकदमे झोंठी शिकायतें कर रहे हैं एडीएम SDM साहब जनपद संभल बिना पूर्व सूचना दिए गुंडा एक्ट का मुकदमा लगाकर फर्जी 6 महीने की जिला बदर कर दिया गया जा रहा है
किसी भी पार्टी के सम्मानित साथी को इस तरीके से जिला बदल करना दरकिनार करना उसके आत्मविश्वास को कमजोर करना व लोकतंत्र को चोट पहुंचाने जैसा है इसलिए क्षेत्रीय जनों संभल जिला के शासनिक प्रशासनिक अधिकारियों से बहुआयामी दल की ओर से मंगवा निवेदन किया जाता है कृपया निम्न मुकदमे को खारिज कर कर निराकरण करने का कष्ट किया जाए
अन्यथा गुंडा एक्ट के तहत गुंडा साबित करने का न्यायालय में सबूत प्रस्तुत किया जाए

By admin_kamish

बहुआयामी राजनीतिक पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *