रिपोर्ट:मनोज मिश्रा
आज दिनाँक 23.10.2024 को युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अन्तर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें “महिला अपराध रोक / बचाव / सुरक्षा’ विषय पर विचार विमर्श किया गया। संगोष्ठी में छात्राओं ने खुलकर अपने विचार रखे। बी०एड० विभाग की छात्रा स्वाति श्रीवास्तव ने महिलाओं द्वारा महिलाओं के सशक्तीकरण की बात कही एम०ए० दर्शनशास्त्र की छात्रा दिव्या सिन्हा ने महिलाओं के मनोबल बढाने एवं मानसिक शक्ति मजबूत करके अपराधी का सामना करने पर बल दिया।
बी०एड० की छात्रा साक्षी अवस्थी ने स्त्रियों की दशा में परिवर्तन आने एवं सुधार होने की बात कही। कार्यक्रम में मिशन शक्ति की प्रो० नीलम त्रिवेदी ने महिलाओं को अपने आस पास के माहौल में सजग रहने की बात कहीं। मिशन शक्ति की सह संयोजक प्रो० ज्योति पंत ने महिलाओं को स्वावलम्बी बनकर मजबूत होने पर बल दिया। मिशन शक्ति समिति के सदस्य एवं दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो० सुभाष चन्द्रा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० हेमन्त पाल ने महिला सुरक्षा पर विचार करते हुए उनके स्वावलम्बन में सहयोग करने का आश्वासन दिया एवं विश्वास दिलाया कि छात्राऐं महाविद्यालय में सुरक्षित हैं तथा निडर होकर पढ़ें। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य शिक्षकों के साथ भारी संख्या में छात्राएँ उपस्थित रहीं।