🔵डॉक्टर मैच खेलने मे बिजी रहे जब तक मैच ख़त्म बच्ची ने अलविदा हो गई।
रिपोर्ट:मनीष कांत शर्मा
🔵पत्थर हुए धरती के भगवान
बदायूँ।माँ की आँखों से बहते हुए आंसू, गोद मे बच्ची का शव और आप बीती सुनाता पिता… यह नजारा है जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज का। जो भी इस विडिओ को देख ले उसका खून खौल उठना लाजिम है। धरती के भगवान कैसे पत्थर हो गए इस पिता की जुबानी सुनिए…
बदायूं जिले के राजकीय मेडिकल कॉलेज का है जहाँ जगत ब्लॉक के थालिया नगला का रहने वाला नाज़िम अपनी सात साल की बच्ची सोफिया को बीमाऱ हालत मे लेकर राजकीय मेडीकल कॉलेज पंहुचा जहाँ उसको जांच के नाम पर घंटो इधर से उधर दौड़ाया गया और बच्ची की हालत बिगड़ती गई।और पिता चक्कर काटता रहा। इलाज के नाम पर उससे साफ कह दिया गया क्रिकेट मैच चल रहा है डॉक्टर मैच खेलने मे बिजी हैँ। जब तक मैच ख़त्म नहीं हो जाता बच्ची का इलाज नहीं होगा। इलाज के आभाव मे बच्ची ने धरती के भगवानो की पत्थरदिली का नजारा आँखों मे कैद करके दुनिया को अपनी माँ की गोद मे अलविदा कह दिया। माँ बाप बिलाप करते रहे आसपास लोगो की भीड़ जमा थी जो डॉक्टरों को कोस रही थी। पुलिस भी मौके पर पहुंची और पीड़ित पिता से तहरीर मांगी है।