रिपोर्ट:पवन चौधरी 9634662221
मांट मथुरा


मथुरा।आज वृंदावन स्तिथि बीएचआरसी- डॉ. श्रॉफ आई इंस्टीट्यूट में जनपद के 10 ब्लॉक के सभी गाँवों को बर्ष 2026 तक अंधता मुक्त करने की परियोजना का शुभारंभ मा. जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा, बृज हेल्थ केयर के संस्थापक एसएस बेरीवाला ने किया, कार्यक्रम का संचालन राखी नथावत ने किया।

संस्था के वरिष्ठ प्रशासक सी पी मैसी एवं आरके पाठक (सह सचिव बृज हेल्थ सेवा समिति) ने बताया कि स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ मिलकर परियोजना के तहत 10 नए प्राथमिक जांच केंद्र खुलेंगे, जिसमें 15000 से अधिक व्यक्तियों को चश्मा दिया जाएगा।

डॉ. शैलेन्द्र संभरवाल ने बताया कि परियोजना में 14000 से अधिक सामाजिक-आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्तियों की सर्जरी की जाएगी, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सस्टेनिबिलिटी हैड करुणा भाटिया ने बताया कि बैंक कार्यक्रम साझेदारों के साथ मिलकर क्षेत्र दर क्षेत्र अंधता निवारण के लिए सहयोग कर रहा है, कार्यक्रम में मौजूद रहे।

संस्था के सीईओ डॉ. उमंग माथुर, पब्लिक हेल्थ डायरेक्टर डॉ. शैलेन्द्र संभरवाल, सस्टेनेबिलिटी डायरेक्टर शांतनु दास गुप्ता, सीनियर मैनेजर, सयामंता विजोय , डॉ सूफियाना दानिश (वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक) डॉ. प्रवीण सेन, संगीता लवानिया, मुकेश कुमार, मनोज चौधरी, राधा यादव, सुनील कुमार आदि! कार्यक्रम का समापन करते हुए संस्था के वरिष्ठ प्रशासक सीपी मैसी ने माननीय जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सस्टेनिबिलिटी हैड करुणा भाटिया एवं वेरीवाला जी का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *