रिपोर्ट: अनुपम कुमार
(रामनगर बाराबंकी), बुधवार को कस्बे में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ सीएचसी अधीक्षक रामनगर के द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें नगर के अंदर बने कुरैशी मस्जिद के ठीक सामने संचालित महक डेंटल क्लीनिक को झोलाछाप करार देकर सीज कर दिया गया।इस छापेमार कार्रवाई को सुन महक डेण्टल क्लीनिक का डॉक्टर अब्दुल कय्यूम निवासी रामनगर मौके पर क्लीनिक छोड़कर भाग गया।यह बात हवा की तरह पूरे नगर में फैलने से क्षेत्र के डॉक्टरों में हड़कम्प मच गया जिसके कारण नगर में और भी कई संचालित झोलाछापों ने अपना क्लीनिक बंद कर फरार हो गए।
इस सम्बन्ध में जब संवाददाता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक मुकुंद पटेल से जानकारी चाहा तो उन्होंने कहा कि इस झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत तहसील समाधान दिवस में आई थी उसी को संज्ञान में लेकर आज इस क्लीनिक की जांच की जा रही है। जांच के दौरान क्लीनिक पर डॉक्टर मौजूद नही था तथा दुकान को सील कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।