रिपोर्ट:फैसल ताहिर


🔵“थाना कोतवाली पुलिस द्वारा एक नफर अभियुक्त को 06 अदद पासबुक (भिन्न भिन्न बैंको के), 03 अदद एटीएम कार्ड (भिन्न भिन्न बैंको के), 01 अदद मूल पैन कार्ड, 03 अदद पैक कार्ड की छायाप्रति, 07 अदद खाता खोलने के ब्लैक फार्म (भिन्न भिन्न बैंको के) कुल 47 वर्क, 01 अदद लेमिनेटिड आधार कार्ड व 05 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, एक मूल आधार कार्ड , एक वोटर आई डी कार्ड, एक जियो सिम पाऊच, एक कैनरा बैंक का भरा फार्म कुल 08 वर्क, एक एटीएम लिफाफा, एक पैन कार्ड की लिफाफा व एक अदद मोबाईल की पैड व एक अदद बैग सफेद कपडे में व एक अदद पैन ड्राईव के साथ किया गया गिरफ्तार”


शाहजहांपुर। पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर के निर्देशानुसार में अपराध की रोकथाम व अवैध शराब एंव अवैध शस्त्र, मादक पदार्थ का कारोबार करने वाले क्रियाशील एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वाछित एंव वारंटी अभियुक्त की गिरफ्तारी एंव अपराध की रोकथाम के परिपेक्ष्य मे प्रचलित अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा दिनांक 29.10.2024 को थाना कोतवाली क्षेत्र में मु0अ0सं0 535/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर के वांछित अभियुक्त रीतेश प्रताप सिंह पुत्र रामलाल निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 25 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर नये गर्रा पुल के पास बन रहे निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के पास की सडक पर से दिनांक 29.10.2024 को समय 02.12 बजे पर मय 06 अदद पासबुक (भिन्न भिन्न बैंको के), 03 अदद एटीएम कार्ड (भिन्न भिन्न बैंको के), 01 अदद मूल पैन कार्ड, 03 अदद पैक कार्ड की छायाप्रति, 07 अदद खाता खोलने के ब्लैक फार्म (भिन्न भिन्न बैंको के) कुल 47 वर्क, 01 अदद लेमिनेटिड आधार कार्ड व 05 अदद आधार कार्ड की छायाप्रति, एक मूल आधार कार्ड , एक वोटर आई डी कार्ड, एक जियो सिम पाऊच, एक बैक कैनरा का भरा फार्म कुल 08 वर्क, एक एटीएम लिफाफा, एक पैन कार्ड की लिफाफा, व जामातलाशी से प्राप्त कुल 340 रुपये व एक अदद मोबाईल की पैड व एक अदद बैग सफेद कपडे में व एक अदद पैन ड्राईव के गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण :-
रीतेश प्रताप सिंह पुत्र रामलाल निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
पंजीकृत अभियोग का विवरणः
मु0अ0सं0 535/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर ।
गिरफ्तारी का स्थान दिनांक व समयः
नये गर्रा पुल के पास बन रहे निर्माणाधीन नगर निगम कार्यालय के पास की सडक पर से दिनांक 29.10.2024 को समय 02.12 बजे
बरामदगी का विवरणः
अभियुक्त रीतेश प्रताप सिंह उपरोक्त के कब्जे से *

  1. तीन फार्म कैनरा बैक के बैक अकाउन्ट ओपनिंग के कुल बीस पेज,
  2. तीन फार्म एसबीआई बैक अकाउन्ट ओपनिंग के कुल सत्ताईस वर्क,
  3. एक फार्म पीएनबी बैक का बैक अकाउन्ट ओपनिग का कुल आठ वर्क,
    4.एक बैंक पास बुक यूनियन बैंक आईएफएससी कोड UBIN0538817 शाहजहाँपुर खाता धारक का नाम रोशन पता हुसैनपुरा शाहजहाँपुर पिन कोड 242001 खाता नम्बर 388102010069881 है
    5.एक बैक पास बुक बैक आफ बडौदा शाखा गोविन्द गंज शाहजहाँपुर ब्लैक पास बुक है कोई इन्ट्री नही है, 6. एक बैक पास बुक इन्डियन ओवरसीज बैक शाहजहाँपुर आईएफएससी कोड IOBA0002801 खाता धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार पता हुसैन पुरा शाहजहाँपुर खाता नम्बर 280101000006429 है,
  4. एक बैक पास बुक पंजाब नेशनल बैक शाखा कच्चा कटरा शाहजहाँपुर खाता धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार पता हुसैन पुरा शाहजहाँपुर खाता संख्या 0423001700053188 है,
  5. एक जमा पर्ची पंजाब नेशनल बैक खाता संख्या 0423001700053188 दिनांक 13/03/24 को पांच सौ जमा किये गए है अंकित है,
    9.एक बैक पास बुक कैनरा बैंक शाहजहाँपुर आईएफएससी कोड CNRB0002837 खाता धारक का नाम रोशन पता हयात पुरा शाहजहाँपुर खाता संख्या 110187299828 है ,
  6. एक बैक पास बुक यूको बैक शाहजहाँपुर आईएफएससी कोड UCBA0003178 खाता धारक का नाम रोशन पता हुसैनपुरा शाहजहाँपुर बैक खाता संख्या 31780110039410 है,
  7. एक भरा हुआ कैनरा बैंक फार्म आवेदक रोशन श्रीवास्तव पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव निवासी हुसैनपुरा शाहजहाँपुर मय एक आधार कार्ड रोशन व एक पैन कार्ड रोशन का कुल 08 वर्क,
  8. एक लिफाफा पैन कार्ड की रिसीविग का जिसके धारक का नाम रोशन निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहाँपुर का,
  9. एक वोटर आईडी कार्ड रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार पता 440, हुसैन पुरा शाहजहाँपुर ,
    14.चार आधार कार्ड की छाया प्रति धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहाँपुर आधार कार्ड नम्बर 596609006759,
  10. एक मूल आधार कार्ड धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहाँपुर आधार कार्ड नम्बर 596609006759,
  11. एक लिफाफा इन्डियन बैक शाहजहाँपुर गोविन्द गंज खाता संख्या 0000000758280058 धारक का नाम रोशन कार्ड नम्बर 6071 XXXX XXXX 0441 है जिसमे बैक के द्वारा एटीएम कार्ड धारक को भेजा जाता है जिसमे एटीएम कार्ड नही है जो खाली है ,
  12. एक जियो सिम का खाली पेपर पाऊच जिस पर आईसीसीआईडी नम्बर 89918710400529716060 व आईएमएसआई नम्बर 405871166113955 अंकित है,
  13. एक एटीएम कार्ड बैक एसबीआई का जिसका नम्बर 8174 0603 6194 0650 व धारक का नाम प्रियंका कुमारी वैधता 03/24 से 02/32 तक सीवीसी नम्बर 442 अकित है .
  14. एक एटीएम कार्ड इन्डियन बैक का जिसका नम्बर 5576 3307 4614 6160 वैधता 05/31 तक जिसका सीवीसी कोड 329 अंकित है,
    20.एक एटीएम कार्ड बैक कैनरा सिंडीकेट बैक कार्ड का नम्बर 8175 0901 0618 6771 वैधता 04/24 से 04/29 तक जिसका सीवीसी कोड 973 अंकित है,
    21.एक लेमिनेटेड आधार कार्ड नम्बर 5966 0900 6759 जिसके धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी 112 संस्कार केन्द्र के पीछे पवन की दुकान के पास मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहाँपुर,
  15. एक पैन कार्ड नम्बर GTOPR8624C जिसके धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार जन्मतिथि 12/08/2004 अंकित है व
  16. दो अदद फोटो प्रति पैन कार्ड जिसमे धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार जन्मतिथि 12/08/2004 अंकित है पैन कार्ड नम्बर GPDTC2424R
  17. एक अदद फोटो प्रति पैन कार्ड जिसमें पैन कार्ड नम्बर GTOPR8624C जिसके धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार जन्मतिथि 12/08/2004 अंकित है,
    25.एक फोटो प्रति आधार कार्ड की जिसमे आधार कार्ड नम्बर 675959660900 व जिसके धारक का नाम रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी 112 संस्कार केन्द्र के पीछे पवन की दुकान के पास मोहल्ला हुसैनपुरा शाहजहाँपुर ,
  18. पहने पैन्ट की दाहिनी जेब से तीन नोट सौ रुपये के दो नोट बीस रुपये के कुल तीन सौ चालिस रुपये बरामद हुए ब पहने पैन्ट की बांई जेब से एक काले रंग का एक सेमसंग का की पैड मोबाईल बिना बैक कवर के जिसमे एयरटेल की सिम पडी है जिसका मोबाईल नम्बर पकडे गए व्यक्ति ने बताया 9889559492 है पकडे गए व्यक्ति से जामातलाशी से पीठ पर लिए बैग से बरामदा कुटरचित दस्तावेजो मे रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हुसैनपुरा के कुटरचित भिन्न भिन्न आधार नम्बर क्रमशः 675959660900 व 596609006759 से तैयार किए गए कूटरचित आधार कार्ड बरामद हुए हैं व रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार के नाम से ही कूटरचित भिन्न भिन्न पैन क्रमांक के क्रमशः GPDTC2424R व GTOPR8624C से तैयार किए गए कूटरचित पैन कार्ड
    पूछताछ का विवरण
    अभियुक्त द्वारा पूछताछ के दौरान बताया कि बालिस्टर मेरे पुराना जानने वाला है उसको एक बार पहले भी पुलिस ने इसी काण्ड मे पकड कर जेल भेजा था जब बालिस्टर जेल मे था उसी समय चन्दन मिश्रा जो हुसैनपुरा का रहने वाला है जेल मे मिला था जेल में बालिस्टर ने हमारे इस धन्धे के बारे मे उसको बताया था जब चन्दन जेल से छुटा तो वह मुझसे मिला और फिर उसने पैसा कमाने को इतनी तेजी पकडी की वह बंगाल, बिहार और कई राज्यो मे भी हमारे सरगना लोगो से तालमेल बिठा करके बैक फ्राड के काम को बहुत बढाया उसने मुझको पीछे कर दिया मुझको याद नही है पर मैने काफी लोगो को करीब 100 से भी अधिक लोगो के बैक खाते खुलवाकर के उनके बैक के एटीएम और सिम कार्डो को चन्दन के साथ मे मिल करके बास गणेश कुमार पटना बिहार, मो0नं0 8609812390, गणेश शाह कांकिनारा, पश्चिमी बंगाल, मो0नं0 9939918513, आदित्य राज मुसल्लमपुर, पटना बिहार मो0नं0 9062602761, विपिन गुप्ता कांकिनारा पश्चिमी बंगाल, मो0नं0 9939918513, सोनू शाह कांकिनारा पश्चिमी बंगाल, मो0नं0 7632830340, राहुल सिंह कंकरबाग पटना बिहार मो0नं0 8961813042 को लिफाफे में पार्सल बनाकर कोरियर कर देते थे बाकी जोडे गए साथी भी बताए गए तरीके से ही लोगो को हमारे पास मे लाते थे और अपने अपने हिसाब से एक बैक खाते का दो हजार, तीन हजार जो जैसे मान जाता था उसको उसके बैक खाता खुलवाने के और एटीएम कार्ड और सिम नम्बर देने के पैसे दे देते थे। हम लोग कुछ आधार कार्ड में नाम, नंबर, फोटो चेंज करके फर्जी आधार कार्ड तैयार करके उनका इस्तेमाल अपने इस काम में बिहार, पश्चिमी बंगाल के साईबर ठगो को फर्जी तरीके से मोबाईल नम्बूरो को लेकर के व खुलवाये गये एकाउन्ट डाटा उपलब्ध कराते थे जिसमे बिहार, पश्चिमी बंगाल से धोखाधडी करके रुपयो को ट्रासफर करा लिया जाता है , मेरे साथी चन्दन मिश्रा ऊर्फ हर्शित मिश्रा ने अभी कुछ दिन पहले कारोबार को बढाने को एक मीटिंग रखी थी और सभी साथियो को इसमे बुलाया गया था जिसकी भनक पुलिस को लग गई थी मै और मेरे साथी राज गुप्ता और बालिस्टर और कई लोग उसमे उस समय नही पहुच पाए थे तो बच गए थे उस समय मेरे साथी चन्दन, मोहन सक्सेना , समीर गुप्ता , अभिषेक यादव ऊर्फ अपराधी ,अनुभव गौतम , केशव केवट , जावेद हसन , अर्जुन , करन राजपूत , मोनू रस्तोगी पकड गए थे मैने एक मेरे जानने वाले रोशन पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी हुसैनपुरा के काग्जात मैने उसे धोखा देकर के इसी जालसाजी से उसके आधार और पैन कार्ड तैयार किए थे जो आपने मेरे बैग से बरामद कर लिए है उसका सारी बैक की पास बुके मैने ले रक्खी थी
    वांछित अभियुक्त का विवरणः
  19. रीतेश प्रताप सिंह पुत्र रामलाल निवासी मोहल्ला बिजलीपुरा थाना कोतवाली जनपद शाहजहाँपुर
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त रीतेश प्रताप सिंहः
    मु0अ0सं0 535/24 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 61(2) BNS व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली शाह0पुर ।
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण:
  20. प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव तोमर थाना कोतवाली शाहजहांपुर
  21. उ0नि0 श्री अरविन्द कुमार कनौजिया थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
  22. उ0नि0/प्रशिक्षु श्री अमित कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
  23. का0 1745 अनिकेत कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।
  24. का0 2818 विकास कुमार थाना कोतवाली जनपद शाहजहांपुर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image