रिपोर्ट: नसरुद्दीन अंसारी
लखीमपुर खीरी। l नगर पंचायत धौरहरा इस्लामिया स्कूल में नेत्र शिविर का कैंप लगाकर आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष श्री रामपाल सिंह यादव जी राष्ट्रीय अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण परिषद पूर्व मंत्री व विधायक डॉ आर ए उस्मानी व जिला सचिव श्री रिजवान उस्मानी ने नेत्र शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया।
आए हुए जनता को संबोधित करते हुए श्री रामपाल सिंह यादव जी ने कहा समाजवादी लोग हमेशा सामाजिक विचार रखते हैं आज फुरकान भाई ने इस नेत्र शिविर का आयोजन करके तमाम असहाय लोगों की मदद करने का काम किया है जो की सराहनीय प्रयास है समाजवादी पार्टी का नारा है रोटी कपड़ा सस्ता हो दवाई पढ़ाई मुक्त हो जिसको मौजूदा सरकार सबसे ज्यादा महंगा कर रखा है।
गरीबों मजलूमों अल्पसंख्यकों पर जुल्म की एक इन्तहा होती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी जिस पर पैनी नजर रखे हैं हर जगह अपने स्तर पर आवाज उठाने का काम करते हैं। हाफिज मोहम्मद फुरकान सिद्दीकी ने कहा आज इस नेत्र शिविर में लगभग 200 मरीजों को डॉक्टर की टीम ने देखा जिसमें ऑपरेशन के लिए लगभग 100 मरीजों को चिन्हित किया गया है सभी मरीजों को सीतापुर आंख अस्पताल द्वारा बस से ले जाएगा व ऑपरेशन होने के बाद एक माह की दवाई देकर उसी स्थान पर बस द्वारा छोड़ा जाएगा। जिसका कोई भी पैसा नहीं लिया जाता है।
इस नेत्र शिविर कैंप में मौलाना दिलशाद खान मौलाना मोहम्मद असलम बड़ागांव वसीम गाजी सैकड़ो लोगों ने नगर धौरहरा व कई ग्राम पंचायत के लोगों ने शिरकत की जिसमें सुबह से ही डॉक्टर के पास काफी भीड़ लगी रही।