प्रबंधक मेला कमेटी बजरंग अखाड़ा जिला मिर्ज़ापुर थाना चुनार मझवां गांव में विगत 80 वर्षों से पहले से चली आ रही लाठी-डंडे का प्रोग्राम तलबा के कला प्रदर्शन के मेले का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विभिन्न अखाड़ों के कलाकार अपने अपने कला का प्रदर्शन किया जिसमें बनारस बजरडीहा इकबाल अहमद खलिफा के शागिर्दों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया इस प्रोग्राम में सामिल अखाड़ों में सामिल हुसैन कमेटी अदलपुरा लल्ली खलिफा कुशहा सिद्दीक खलिफा वाराणसी,वाराणसी बजरडीहां इकबाल अहमद खलिफा के शागिर्दों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान हासिल किया इस मौके पर खिलाड़ी उपस्थित इम्तियाज अहमद गामा वसीम अहमद पुर्व मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश मोहसिन अहमद नेसार उस्ताद एजाज अहमद जावेद अहमद सोऐब रेहान इरफ़ान रज़ा तौसीफ अहमद नेसार अहमद तस्लीम अंसारी फ़ैज़ अहमद एवं अन्य खिलाड़ी उपस्थित थे

वसीम अहमद पुर्व मिडिया प्रभारी उत्तर प्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *