बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर
2 नवंबर

दीपावली पर्व पर श्रीपाल के घर राजस्व टीम से मिठाई, राशन, मोमबत्ती एवं अन्य जरूरी सामान भिजवाया। यही नहीं शुक्रवार सुबह एसडीएम गोला विनोद कुमार गुप्ता और अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंभी (गोला) डॉ गणेश कुमार को भी भेजा।
शुक्रवार की सुबह एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने अपने तहसील क्षेत्र के हुजूरपुरवा
गांव पहुंचकर श्रीपाल और उनके परिवार से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द जाना और हर संभव मदद के लिए भरोसा दिया। संवाद के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें स्वयं जिलाधिकारी ने उनकी मदद के लिए भेजा है।
एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता ने श्रीपाल के परिवार को खाद्यान्न किट प्रदान की। इस खाद्यान्न किट में 25 किलो चावल, 25 किलो आटा, 05 किलो दाल, 02-02 मसाला, हल्दी पैकेट, 10 पैकेट बिस्किट, एक किलो सरसों तेल, एक किलो चीनी, एक किलो नमक, 10 किलो आलू, 03 किलो प्याज शामिल है। इसके अलावा 25 किलो चावल एवं 25 किलो आटा अतिरिक्त प्रदान किया गया। एसडीएम ने स्वयं परिवार के जरूरी प्रपत्र लिए और राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू कराई। डीएम के निर्देश पर शनिवार तक परिवार को राशन कार्ड भी उपलब्ध करा दिया जाएगा। एसडीएम की अगुवाई में अधीक्षक, सीएचसी डॉ गणेश के नेतृत्व में चिकित्सीय दल ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और जरूरी दवाएं भी उपलब्ध कराई। एसडीएम ने श्रीपाल की वृद्धावस्था पेंशन सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिए जाने हेतु भी कार्यवाही शुरू कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *