*, सुरक्षा व्यवस्था सख्त*आकाश मिश्र बहुआयामी समाचार उत्तर प्रदेश: छठ पर्व के मौके पर कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने खास निर्देश जारी किए हैं। घाटों पर अत्यधिक भीड़ होने की संभावना को देखते हुए डीजीपी ने पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती का आदेश दिया है।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित करने और एंटी रोमियो स्क्वाड को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं। चूंकि छठ पर्व पर घाटों पर पटाखे छोड़े जाते हैं, इसलिए आग से सुरक्षा के लिए अग्नि शमन दल भी तैनात किए जाएंगे।डीजीपी ने ट्रेनों और बसों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए पहले से ही योजना तैयार करने का निर्देश दिया है। रेलवे और बस स्टेशनों पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। त्योहार के दौरान लगातार फुट पेट्रोलिंग और विशेष सामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को सक्रिय रखा जाएगा और सोशल मीडिया की सघन मॉनिटरिंग भी की जाएगी ताकि कोई भी अफवाह या गलत जानकारी न फैलाई जा सके।