🔵विद्यालय बंद करने के बजाय सरकार शिक्षा पर समुचित धन व ध्यान देकर जरूरी सुधार करें -चौधरी वफाती मियां
रिपोर्ट: मनीष कांत शर्मा
बदायूं। पीसीसी सदस्य व कार्यवाहक शहर अध्यक्ष चौधरी वफाती मियां ने राज्य सरकार के उस फैसले को गलत बताया है जिसमें 27764 परिषदीय विद्यालय बंद होने है राज्य सरकार के 50 से कम छात्रों वाले प्राथमिक विद्यालयों को बंद करने का फैसला गलत है ऐसे में गरीब बच्चे पढ़ाई से वंचित हो जाएंगे।
सरकार 50 से कम छात्र वाले परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय को बंद करने के बजाय उनमे जरूरी सुधार करने चाहिए उन्हें बेहतर बनाना चाहिए प्रदेश व देश के अधिकतर राज्यों में प्राइमरी शिक्षा का बहुत बुरा हाल है इस कारण गरीब परिवार के करोड़ों बच्चे अच्छी शिक्षा तो दूर सही शिक्षा से भी वंचित है सरकार की गरीब व जन विरोधी नीतियों के परिणाम है कि लोग निजी स्कूलों में अपने बच्चे पढ़ने को मजबूर हैं लेकिन गरीब अपने बच्चों को कैसे पढ़ाये सरकार शिक्षा पर समुचित धन् व ध्यान देकर इसमें जरूरी सुधार करने के बजाय इनको बंद करना चाहती है यह ठीक नहीं है।
50 से काम बच्चों के विद्यालयों को बंद करने में उनमें यह देखा जाए कि बच्चों की संख्या कम क्यों है आज ज्यादातर लोग प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चे पढ़ा रहे हैं क्योंकि परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का स्तर बहुत ही नीचे है दूसरी बात जिन गांव की आबादी 300 400 है उस गांव के बच्चे विद्यालय बंद होने से कहां पढ़ने जाएंगे और उनकी क्या व्यवस्था गवर्नमेंट करेगी इस पर भी ध्यान देना चाहिए।