रिपोर्ट -रजनीश कुमार

औरैया।कार्यवाही- अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर श्रीमान आलोक सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियो पर नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र श्रीमान जोगेन्द्र कुमार के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान अभिजित आर. शंकर के पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमान आलोक मिश्रा के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्रीमान अशोक कुमार के कुशल पर्यवेक्षण में दिनांक 04.11.2024 को थाना अजीतमल पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 483/24 धारा 103(1)/238, 61(2) बीएनएस से सम्बन्धित वाँछित हत्याभियुक्त 1. दशरथ कुशवाहा 2.अभय कुशवाहा को किया गया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 02.11.2024 को वादिनी श्रीमती तारावती पत्नी किशुन गोपाल कुशवाहा निवासिनी ग्राम जैनपुर थाना अजीतमल जनपद औरैया द्वारा तहरीर दी गयी कि मेरे दामाद दशरथ व दशरथ के भांजे अभय द्वारा मेरे पुत्र अजय की हत्या कर शव को खाकी पुलिया के समीप नाले में फेंक दिया गया है सूचना पर थाना अजीतमल पर मु0अ0सं0 483/24 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया ।

दौराने विवेचना अजीतमल पुलिस द्वारा दिनांक 04.11.2024 को मुकद्दमा उपरोक्त से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1. दशरथ कुशवाहा 2.अभय कुशवाहा को मुखबिर की सूचना के आधार पर महेबा बस्ती के पास से समय करीब 12.50 बजे गिरफ्तार किया गया जानकारी करने पर पता चला कि दशरथ कुशवाहा का अपनी पत्नी( मृतक की बहन) से अनबन चल रही थी जिस कारण वह अपने मायके में रह रही थी इसी विवाद के चलते अभियुक्त द्वारा अपने भांजे के साथ मिलकर अपने साले अजय की गला दबाकर हत्या कर दी गयी । विवेचना से मुकद्दमा उपरोक्त में धारा 61(2) बीएनएस का भी अपराध होना पाये जाने पर अभियोग में धारा 61(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है ।
अपराध का तरीका- गिरफ्तार अभियुक्त – अभियुक्तगण द्वारा हत्या कर शव नाले में फेंक देना
आपराधिक इतिहास अभि0
मु0अ0सं0 483/24 धारा 103(1)/238, 61(2) बीएनएस
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता-

  1. .दशरथ कुशवाहा पुत्र अमर सिंह कुशवाहा निवासी ग्राम खेडा राठौर थाना खेडा राठौर जनपद आगरा उम्र 30 वर्ष ।
  2. अभय पुत्र अर्जुन निवासी ग्राम पढुआ मढैया थाना जैतपुर जनपद आगरा उम्र 20 वर्ष ।
    गिरफ्तारी करने वाली टीम-
    1.श्री राजकुमार सिंह -प्रभारी निरीक्षक अजीतमल (मय हमराह)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *