बहु आयामी समाचार संवाददाता मोहम्मदी जिला खीरी मोहम्मद आमिर 10 नवंबर
ट्रैक्टर पर जो लोग बैठे थे उसकी सूची इस प्रकार है
1.विनोद उर्फ नन्हे पुत्र सत्येंद्र (जाति ठाकुर)
2.अशोक पुत्र सुखपाल (जाति पासी) 3.निवास पुत्र सुरेंद्र
4.तन्नू पुत्र मुनेश्वर (जाति काछी)
5.दुर्गेश पुत्र बृजेश ठाकुर
6.दिवाकर पुत्र बृजेश ठाकुर निवासीगण भुईहरा थाना मोहम्मदी खीरी अजवापुर चीनी मिल में गन्ना डालने जा रहे थे। भुईहरा भट्टे के पास ट्रैक्टर ट्राली जेवीगंज कि तरफ से आ रही मोटर साइकिल को बचाने के चक्कर मे बैलेंस बिगड़ गया जिसमें ट्रैक्टर ट्राली पलट गई जिससे विनोद उर्फ नन्हे व बैठे उसके साथी ट्रॉली के नीचे दब गए जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया व एंबुलेंस से सीएचसी मोहम्मदी भेजा गया। जहां 1 अशोक पुत्र सुखपाल व निवास पुत्र सतेंद्र को डॉक्टर द्वारा मृतक घोषित कर दिया गया। विनोद उर्फ नन्हें को शाहजहांपुर रेफर कर दिया गया। है व अन्य सभी का इलाज सीएचसी मोहम्मदी में चल रहा है। मृतको के पंचायतनामा की कार्यवाही करो पोस्टमाटम के लिए भेज दिया गया मौके पर शांति व्यवस्था कायम है