रिपोर्ट: राहुल राव


नीमच – हिंदू धर्म में गोपाष्टमी का विशेष महत्व रहता है इस दिन सभी जगह पर गौ माताओं का श्रृंगार कर सजाया जाकर उनकी पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त करने के पश्चात गौ माताओं की आरती की जाती है ताकि देश में सुख समृद्धि व खुशहाली उत्पन्न हो सके गोपाष्टमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय गौ सेवा संघ की जिला संयोजिका श्रीमती मीनू (माया) लालवानी के नेतृत्व में तांगा अड्डा सतगुरु गौशाला श्री गंगेश्वर महादेव परिसर पर महिलाओं ने गौ मातओ को पुष्पमाला पहना चुनरी ओढ़ाकर कर रोटी,कपास,फल,गुड,खजूर चारा आदि कई प्रकार के पौष्टिक पशु आहार गौ माताओं को खिलाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया !
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति गौरव चोपड़ा ने बताया कि गौ माता में 36 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है हमारी संस्कृति और सभ्यता में हमें यही बताया जाता है कि जो गौ माता की पूजा अर्चना करते हैं वह साक्षात प्रभु की पूजा करते हैं।

श्री कृष्ण भगवान भी कहीं ना कहीं गौ माताओ के संरक्षण में रहे हैं आज हम उन्हीं को याद कर रहे हैं और आने वाले समय में भी संपूर्ण भारत व हमारे प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी लगातार गो सेवा गौ माता की रक्षा में आगे से आगे करण बद रहे हैं और हम भी यही संदेश देना चाहते हैं कि जो गौ माताएं हैं वह हमारी सभ्यता और संस्कृति का अभिन्न अंग है गौ माता की पूजा करना ध्यान रखना हमारा प्रथम दायित्व है इसको ध्यान में रखकर हम सभी को आगे बढ़ाना है इसी कड़ी में समाजसेवी राजकुमार मंगवानी ने भी गौ माताओ के महत्व पर बताया कि गोमाता हमारी संस्कृति और संनातन धर्म का हिस्सा है हम सभी को गौ रक्षक बन गौ माता की रक्षा करनी चाहिए अंत में राष्ट्रीय गौ सेवक संघ संयोजिका श्रीमती मीनू (माया) लालवानी ने भी गौ माताओ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गौ माता की पूजा अर्चना करने से सारे दुख दर्द का हरण हो जाता है और सुख समृद्धि आती है गोपाष्टमी के अवसर पर हमने गो माता की पूजा अर्चना कर पूरे देश की खुशहाली ओर सम्रद्धि के लिए प्रार्थना की है साथ ही शहर की प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा से गो माताओ के लिए घरों में बची हुई रोटियां जो कि लोगों द्वारा घर के बाहर रखने से अस्त व्यस्त हो जाती है जिससे अन्न काअपमान होता है उसके लिए या तो अलग से गो माताओ के लिए रोटी भंडारण के लिए गाड़ी चलाई जाए या फिर कचरा गाड़ी में अलग से एक ऐसी व्यवस्था की जावे जिसमें लोग बची हुई रोटियां डाल सके साथ ही अन्न का अपमान न हो सके कि मांग की साथ ही अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी गो माताओ को राज्य माता होने का दर्जा दिया जाए !

इस अवसर पर श्रीमती स्वाति गौरव चोपड़ा, मीनू ( माया) लालवानी, ज्योति रोहिणा, शोभना रोहिणा, राजकुमार मंगवानी,सपना मंगवानी, संदीप धामेचा, विनीता धामेचा, दिव्या लालवानी,पायल लालवानी, रीना धामेचा, पूनम धामेचा,भरत धामेचा,खुशहाल दास धामेचा, श्री चंद खुबचंदानी,भारती धामेचा, खुशबू अटवानी, चंद्रप्रकाश (मोमु) लालवानी, चंद्रशेखर जायसवार, रोहित जायसवार आदि उपस्थित रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed