बहु आयामी समाचारआकर्ष कुमार
विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य पर मनु लॉ कॉलेज में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें एसीजीएम प्रथम रेनू यादव जी ने कहा कि विधिक सेवा किसी व्यक्ति को उसके हक व अधिकार प्राप्त करने में सहायता करती हैं।
सिविल जज जूनियर डिवीजन आकाश यादव जी ने कहा की जरूरतमंद व्यक्ति को गरिमा पूर्ण जीवन जीने के लिए विधिक सेवा महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ।
चीफ़ लेखराम जी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताए गए कानून के बारे में चर्चा की। क्रिमिनल डिफेंस काउंसिल आशीष पटेल जी ने बताया कि विधिक सेवा द्वारा अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को न्याय दिलाने में विधिक सहायता द्वारा मदद मिलती है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए संदीप वर्मा जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवम् नालसा हेल्प लाइन नंबर 15100 के बारे में उपस्थित सभी को विस्तार पूर्वक बताया गया। गोष्ठी में छात्र छात्राओं के साथ कालेज स्टाफ मौजूद रहा प्राचार्य अनुज श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया।