आकाश मिश्र
बहुआयामी समाचार
लखीमपुर खीरी

लखनऊ के डी हॉस्पिटल में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
जिसको के जी एम यू के चिकित्सक ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया करवाया गया था।
जनपद लखीमपुर खीरी की कोतवाली क्षेत्र की एक महिला की इलाज के दौरान लखनऊ स्थित के डी हॉस्पिटल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। मृतका के परिजनो ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए खदरा पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के महराजनगर निवासी सुरेंद्रपाल सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पूनम को गले मे समस्या थी जिसके चलते सुरेंद्र पाल द्वारा के जी एम यू लखनऊ में भर्ती करवाया गया। सुरेंद्र का आरोप है कि के जी एम यू के ई एन टी विभाग के सर्जन रमेश कुमार द्वारा इलाज किया जा रहा था। समस्या के सुधार के लिए उक्त चिकित्सक द्वारा सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन न करके निजी अस्पताल में भर्ती करवाने की बात कही गयी। और उक्त चिकित्सक द्वारा बहला फुसला कर लखनऊ पक्का पुल के निकट स्थित के डी हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती करवाया गया। और यह कहा गया कि इस निजी अस्पताल में भी उन्ही के द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा। निजी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते महिला की मौत हो गयी। घटना के बाद उक्त चिकित्सक ने महिला को पुनः के जी एम यू लेकर मृत घोषित कर दिया।पीड़ित ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना खदरा पुकिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पी एम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed